भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की आधिकारिक संख्या 261 हो चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसकी जानकारी दी है. ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया […]
भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की आधिकारिक संख्या 261 हो चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसकी जानकारी दी है. ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
#BalasoreTrainAccident | As per the information received till now, there are 261 casualties. Injured passengers have been taken to the Hospitals of Gopalpur, Khantapara, Balasore, Bhadrak and Soro: South Eastern Railway#OdishaTrainAccident pic.twitter.com/s3ax03jr3n
— ANI (@ANI) June 3, 2023
हादसे का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उन्हें सरकार हर संभव मदद करेगी. रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है. रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई. फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है. राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं.
#WATCH | Our focus is on rescue and relief operations. Restoration will begin after clearance from district administration. A detailed high-level inquiry will be conducted and the rail safety commissioner will also do an independent inquiry: Railways Minister Ashwini Vaishnaw… pic.twitter.com/yfCecv0FxB
— ANI (@ANI) June 3, 2023
#WATCH | It's a big tragic accident. Railway, NDRF, SDRF, and State govt are conducting the rescue operation. Best possible healthcare facilities will be provided. Compensation was announced yesterday. A high-level committee has been formed to inquire about it: Railways Minister… pic.twitter.com/gtSTn4v1nX
— ANI (@ANI) June 3, 2023
इससे पहले पीएम मोदी ने ओडिशा में हुए रेल हादसे पर दुख जताते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, ‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.’
Distressed by the train accident in Odisha. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to Railway Minister @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation. Rescue ops are underway at the site of the mishap and all…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
यह हादसा कल शाम करीब 7 बजे बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ, जब कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पहले यशंवतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई और इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए और वे दूसरी तरफ से आ रही शामीमार-चेन्नई कोरमंडल से टकरा गए. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन के भी कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गए. कुछ डिब्बे तो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए.
ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच करेगा ये अफसर, रेल मंत्री से इस्तीफे की हो रही मांग