Advertisement

ओडिशा ट्रेन हादसा: CM नवीन पटनायक ने यात्रियों को बचाने वाले स्थानीय लोगों का किया धन्यवाद, कही ये बात

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने बालासोर के जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद ट्रेन दुर्घटना है. मुझे स्थानीय टीमों, स्थानीय लोगों और अन्य लोगों का शुक्रिया अदा करना है, जिन्होंने लोगों को मलबे से बचाने […]

Advertisement
ओडिशा ट्रेन हादसा: CM नवीन पटनायक ने यात्रियों को बचाने वाले स्थानीय लोगों का किया धन्यवाद, कही ये बात
  • June 3, 2023 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने बालासोर के जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद ट्रेन दुर्घटना है. मुझे स्थानीय टीमों, स्थानीय लोगों और अन्य लोगों का शुक्रिया अदा करना है, जिन्होंने लोगों को मलबे से बचाने के लिए रात भर काम किया है. उन्होंने कहा कि घायलों को बालासोर और कटक के अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

इससे पहले पीएम मोदी ने ओडिशा में हुए रेल हादसे पर दुख जताते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, ‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.’

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?

हादसे का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उन्हें सरकार हर संभव मदद करेगी. रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है. रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई. फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है. राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं.

कैसे हुआ इतना भीषण हादसा?

यह हादसा कल शाम करीब 7 बजे बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ, जब कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पहले यशंवतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई और इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए और वे दूसरी तरफ से आ रही शामीमार-चेन्नई कोरमंडल से टकरा गए. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन के भी कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गए. कुछ डिब्बे तो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए.

ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच करेगा ये अफसर, रेल मंत्री से इस्तीफे की हो रही मांग

 

 

Advertisement