भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें दर्दनाक हादसे की शिकार हो गईं, जिसमें लगभग 238 लोगों की मौत हो गई जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं इस हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई […]
भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें दर्दनाक हादसे की शिकार हो गईं, जिसमें लगभग 238 लोगों की मौत हो गई जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं इस हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई नेताओं ने इस दुर्घटना पर दुख जाहिर किया है. पीड़ितों की सहायता के लिए मौके पर राहत बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं. ये दुर्घटना कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से हुई है. इस दुर्घटना के समय ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने इस हादसे के भयावह मंजर के बारे में बताया है.
वहीं इस हादसे के बाद सबका मिशन हर किसी की जान बचाना है. जिस समय ट्रेन आपस में भिड़ी और हर तरफ हड़कंप मच गया. उस समय एक व्यक्ति था जो लोगों की जान बचा रहा था. यह शख्स देवता बनकर लोगों को बाहर निकाल रहा था. उस समय एक-एक जान के लिए यह शख्स किसी भगवान से कम नहीं था.
इस दर्दनाक हादसे के समय 2 तस्वीरों को देखकर देश को काफी नाज हो रहा है. दरअसल गणेश नाम का एक व्यक्ति घटनास्थल के कुछ पास ही मौजूद था. वहीं पहले भीषण आवाज सुनकर वह डर गया, इसके बाद उसको समझ आ गया था कि बड़ा हादसा हो गया है. जब गणेश भागकर वहां पहुंचा तो कुछ देर तक उसको समझ नहीं आया कि वो कहां जाए और किसकी सहायता करें. वहां हर तरफ कोहराम नजर आ रहा था. हर तरफ खून के छींटे और तड़पते लोग दिख रहे थे. वह तुरंत एक बोगी में घुसा और उसने लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. बता दें कि इस हादसे में उसने 200-300 लोगों की जान बचाई है.
Odisha Train Accident पर जेपी नड्डा ने जताया दुख, पार्टी के सभी कार्यक्रमों को किया स्थगित