मुंबई: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें दर्दनाक हादसे की शिकार हो गईं, जिसमें लगभग 261 लोगों की मौत हो गई जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं इस हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई नेताओं ने इस दुर्घटना पर दुख जाहिर किया है. पीड़ितों की सहायता के लिए मौके पर राहत बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं. ये दुर्घटना कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से हुई है. इस दुर्घटना पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी और जूनियर एनटीआर ने दुख जताया है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने आज शनिवार (3 जून) को ट्वीट कर लिखा- एक्सीडेंट की खबर सुन बेहद दुखी हूं. भगवान मरने वाले लोगों की आत्मा को शांति दे और इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, भगवान उनके परिवारजनों को शक्ति और शांति प्रदान करे.
इस भयानक हादसे के बाद साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी ट्वीट कर घटना से प्रभावित लोगों के लिए दुख जाहिर किया है. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- इस दुखद ट्रेन हादसे से प्रभावित लोगों के परिवार वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि. इस दुख के समय में ताकत और सपोर्ट उनके परिवार वालों के बीच बना रहे.
इस घटना की खबर सामने आने के बाद अब साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए अपने फैंस से अपील की कि दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र के नजदीक रहने वाले लोग अपना रक्त दान करने के लिए आगे आए.
Odisha Train Accident पर जेपी नड्डा ने जताया दुख, पार्टी के सभी कार्यक्रमों को किया स्थगित
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…