ढेंकनाल, ओडिशा. कुछ समय पहले बिहार में एक शेल्टर होम यानि की आश्रय गृह में रहने वाले नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद उसे सील कर दिया गया था. बिहार शेल्टर होम मामला अभी जांच और कोर्ट में चल रहा है वहीं ओडिशा से भी ऐसा एक मामला सामने आया है. ओडिशा के ढेंकनाल जिले में एक शेल्टर होम यानि की आश्रय गृह है. ये गैर सरकारी संस्था द्वारा चलाया जाता है. रविवार को इस आश्रय गृह को सील कर दिया गया.
वहां ये खबर मिली थी की वहां रहने वाले नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न किया जा रहा है. खबर मिलने के दो दिन बाद जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) अनुराधा गोस्वामी और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों ने आश्रय स्थल पर कार्रवाई के चलते छापेमारी की. छापेमारी के बाद जिला अधिकारी ने बताया, ‘ढेंकनाल में छापेमारी के बाद आश्रय स्थल को बंद कर दिया गया. ये कार्रवाई सदर के तहसीलदार यू के महापात्रा और डीसीपीओ की उपस्थिति में की गई. ये आश्रय स्थल अवैध रूप से संचालित हो रहा था.’
वहीं इस मामले की कार्रवाई कर रहे ढेंकनाल के पुलिस उप मंडल अधिकारी अब्दुल करीम ने बताया, ‘आश्रय गृह के प्रभारी सीमांचल नायक और प्रबंध निर्देशक फैयाज रहमान को यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है.’ दरअसल आश्रय गृह में रहने वाली नाबालिग लड़कियों ने आरोप लगाया था कि पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से नायक उनका शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण कर रहा था.
हालांकि आरोपी नायक ने इन आरोपों को झूठा बताकर इंकार किया है. उसने इंकार करते हुए कहा कि लड़कियां उसपर इल्जाम इसलिए लगा रही हैं क्योंकि उसने आश्रय गृह में अनुशासन लागू करने की कोशिश की थी. ये मामला सामने आते ही ओडिशा की महिला एवं बाल विकास मंत्री (डब्ल्यूसीडी) प्रफुल्ल सामल ने ऐसे केंद्रों को अनियंत्रित और अवैध बताया और उन्होंने शनिवार को आदेश दिए की इन्हें तत्काल बंद किया जाए.
Bihar Rape Case: बिहार के आरा में दलित लड़की को नग्न घुमाने वाले 20 दोषियों को कोर्ट दी यह सजा
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…