Odisha Shelter Home Sexual Abuse: बिहार के बाद ओडिशा के शेल्टर होम में नाबालिगों से यौन शोषण का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़कियों की शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की. कार्रवाई में आश्रय गृह को सील कर दिया गया और आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पर सालों से शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा.
ढेंकनाल, ओडिशा. कुछ समय पहले बिहार में एक शेल्टर होम यानि की आश्रय गृह में रहने वाले नाबालिग बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद उसे सील कर दिया गया था. बिहार शेल्टर होम मामला अभी जांच और कोर्ट में चल रहा है वहीं ओडिशा से भी ऐसा एक मामला सामने आया है. ओडिशा के ढेंकनाल जिले में एक शेल्टर होम यानि की आश्रय गृह है. ये गैर सरकारी संस्था द्वारा चलाया जाता है. रविवार को इस आश्रय गृह को सील कर दिया गया.
वहां ये खबर मिली थी की वहां रहने वाले नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न किया जा रहा है. खबर मिलने के दो दिन बाद जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) अनुराधा गोस्वामी और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों ने आश्रय स्थल पर कार्रवाई के चलते छापेमारी की. छापेमारी के बाद जिला अधिकारी ने बताया, ‘ढेंकनाल में छापेमारी के बाद आश्रय स्थल को बंद कर दिया गया. ये कार्रवाई सदर के तहसीलदार यू के महापात्रा और डीसीपीओ की उपस्थिति में की गई. ये आश्रय स्थल अवैध रूप से संचालित हो रहा था.’
Dhenkanal: Police sealed a shelter home run by a Non-Governmental Organisation (NGO) yesterday, in view of the sexual harassment allegations levelled by some of the minor inmates. Case registered. Project Director, Assistant Director and Managing Director arrested. #Odisha pic.twitter.com/SfawZiu7AF
— ANI (@ANI) December 2, 2018
वहीं इस मामले की कार्रवाई कर रहे ढेंकनाल के पुलिस उप मंडल अधिकारी अब्दुल करीम ने बताया, ‘आश्रय गृह के प्रभारी सीमांचल नायक और प्रबंध निर्देशक फैयाज रहमान को यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है.’ दरअसल आश्रय गृह में रहने वाली नाबालिग लड़कियों ने आरोप लगाया था कि पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से नायक उनका शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण कर रहा था.
हालांकि आरोपी नायक ने इन आरोपों को झूठा बताकर इंकार किया है. उसने इंकार करते हुए कहा कि लड़कियां उसपर इल्जाम इसलिए लगा रही हैं क्योंकि उसने आश्रय गृह में अनुशासन लागू करने की कोशिश की थी. ये मामला सामने आते ही ओडिशा की महिला एवं बाल विकास मंत्री (डब्ल्यूसीडी) प्रफुल्ल सामल ने ऐसे केंद्रों को अनियंत्रित और अवैध बताया और उन्होंने शनिवार को आदेश दिए की इन्हें तत्काल बंद किया जाए.
Bihar Rape Case: बिहार के आरा में दलित लड़की को नग्न घुमाने वाले 20 दोषियों को कोर्ट दी यह सजा