भद्रक/भुवनेश्वर: ओडिशा में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव का भी शोर है. यहां राज्य की सत्ताधारी बीजू जनता दल (BJD) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच जमकर सियासी वार-पलटवार हो रहा है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भद्रक में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान […]
भद्रक/भुवनेश्वर: ओडिशा में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव का भी शोर है. यहां राज्य की सत्ताधारी बीजू जनता दल (BJD) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच जमकर सियासी वार-पलटवार हो रहा है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भद्रक में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नवीन पटनायक और बीजेडी पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि 4 जून के बाद नवीन बाबू मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगे.
इससे पहले 20 मई को पीएम मोदी ने ओडिशा के ढेंकनाल और कटक में जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 10 जून को ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी का पहला मुख्यमंत्री शपथ लेगा और ये तय है. इसके साथ ही दिल्ली में तीसरी बार मोदी की सरकार शपथ लेगी, ये बात भी तय है.
ढेंकनाल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा की बीजू जनता दल (BJP) की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है. मुठ्ठीभर भ्रष्टाचारी लोग सीएम आवास और कार्यालय पर कब्जा जमाए बैठे हैं. वहीं, बीजेडी के छोटे-छोटे नेता भी आज करोड़ों रुपये के मालिक बन गए हैं.
4 जून को कांग्रेस 40 सीट भी पार नहीं कर पाएगी? अमित शाह ने बलिया से की भविष्यवाणी