• होम
  • देश-प्रदेश
  • Odisha: नवीन बाबू 4 जून को मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगे… भद्रक में गरजे गृह मंत्री शाह

Odisha: नवीन बाबू 4 जून को मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगे… भद्रक में गरजे गृह मंत्री शाह

भद्रक/भुवनेश्वर: ओडिशा में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव का भी शोर है. यहां राज्य की सत्ताधारी बीजू जनता दल (BJD) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच जमकर सियासी वार-पलटवार हो रहा है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भद्रक में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान […]

(Amit Shah)
inkhbar News
  • May 28, 2024 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

भद्रक/भुवनेश्वर: ओडिशा में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव का भी शोर है. यहां राज्य की सत्ताधारी बीजू जनता दल (BJD) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच जमकर सियासी वार-पलटवार हो रहा है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भद्रक में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नवीन पटनायक और बीजेडी पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि 4 जून के बाद नवीन बाबू मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगे.

10 जून को बीजेपी के CM लेगा शपथ

इससे पहले 20 मई को पीएम मोदी ने ओडिशा के ढेंकनाल और कटक में जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 10 जून को ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी का पहला मुख्यमंत्री शपथ लेगा और ये तय है. इसके साथ ही दिल्ली में तीसरी बार मोदी की सरकार शपथ लेगी, ये बात भी तय है.

भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है BJD सरकार

ढेंकनाल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा की बीजू जनता दल (BJP) की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है. मुठ्ठीभर भ्रष्टाचारी लोग सीएम आवास और कार्यालय पर कब्जा जमाए बैठे हैं. वहीं, बीजेडी के छोटे-छोटे नेता भी आज करोड़ों रुपये के मालिक बन गए हैं.

यह भी पढ़ें-

4 जून को कांग्रेस 40 सीट भी पार नहीं कर पाएगी? अमित शाह ने बलिया से की भविष्यवाणी