भुवनेश्वर/नई दिल्ली: ओडिशा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. आज शाम 5 बजे राजधानी भुवनेश्वर में बीजेपी नेता मोहन चरण माझी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ कनक वर्धन सिंहदेव और प्रभाती परीदा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़े नेताओं का ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचना शुरू हो गया है.
बता दें कि 24 सालों बाद आज एक बार फिर से ओडिशा को आदिवासी सीएम मिलेगा. इससे पहले कांग्रेस के हेमानंद बिस्वाल ओडिशा के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री थे. बिस्वाल साल 1989 से 1990 तक और साल 1999 से 2000 तक दो बार राज्य मुख्यमंत्री रहे थे. अगस्त 2022 में बिस्वाल का निधन हो गया था. उनके निधन के बाद कांग्रेस यहां कभी भी सत्ता में नहीं रही.
मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई बड़े नेता शामिल होंगे. इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि राज्य के पूर्व सीएम नवीन पटनायक भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
गांव के सरपंच से ओडिशा के सीएम तक… जानें कौन हैं नए मुख्यमंत्री मोहन माझी?
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…
क्रिकेट का खेल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान आया और देखते ही देखते ये…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…