भुवनेश्वर/नई दिल्ली: ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सगर्मियां बढ़ी हुईं हैं. एक ओर जहां ढाई दशक से राज्य की सत्ता में काबिज बीजू जनता दल (BJD) फिर से ओडिशा में सरकार बनाने और ज्यादा लोगों को संसद पहुंचाने की कोशिशों में जुटी है. वहीं, केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत का दम भर रही है. वहीं, कांग्रेस नेताओं के भी अपने दावे हैं.
इस बीच आइए जानते हैं कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव को लेकर क्या माहौल है. राज्य की जनता नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के काम-काज को कैसा देख रही है….
बेरोजगारी- 43.17%
विकास- 23.97%
भ्रष्टाचार- 12.25%
महंगाई- 9.93%
इनमें से कोई नहीं- 10.68%
काम-काज- 51.71%
पार्टी- 27.03%
उम्मीदवार- 19.41%
धर्म-जाति- 1.02%
इनमें से कोई नहीं- 0.83%
बहुत अच्छा- 33.72%
अच्छा- 35.83%
खराब- 23.27%
कह नहीं सकते- 7.18%
बहुत ज्यादा- 36.24%
ज्यादा- 31.44%
थोड़ा- 15.88%
बिल्कुल नहीं- 13.49%
कह नहीं सकते- 2.95%
भाजपा और सहयोगी दल- 55.61%
कांग्रेस और सहयोगी दल- 5.64%
क्षेत्रीय दलों की साझा सरकार- 35.61%
कह नहीं सकते- 3.14%
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…