नई दिल्लीः ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जारी की गई लिस्ट में 112 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। बता दें कि राज्य में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ओडिशा में फिलहाल बीजू जनता दल की सरकार है और राज्य के मुख्यमंत्री […]
नई दिल्लीः ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जारी की गई लिस्ट में 112 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। बता दें कि राज्य में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ओडिशा में फिलहाल बीजू जनता दल की सरकार है और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक है।
ओडिशा में विधानसभा सीटों की संख्या 146 है। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजद ने 112 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके अलावा भाजपा को 23 सीटें मिली थी। कांग्रेस को नौ और सीपीएम को एक सीट पर जीत मिली थी। वहीं एक निर्दलीय विधायक भी चुने गए थे। बता दें कि भाजपा और बीजू जनता दल के बीच गठबंधन के लिए बातचीत हो रही थी, लेकिन सीट-बंटवारे को लेकर सहमति न बन पाने के कारण ऐसा नहीं हो सका।