Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Odisha Election : BJP अध्यक्ष ने कहा- ओडिशा की सभी सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव, जानिए सियासी समीकरण

Odisha Election : BJP अध्यक्ष ने कहा- ओडिशा की सभी सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव, जानिए सियासी समीकरण

नई दिल्ली: BJP और BJD के बीच गठबंधन की बातचीत के बीच ओडिशा बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं हो रही है. हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. दरअसल ओडिशा बीजेपी का कहना है कि दिल्ली में बीजेडी के साथ गठबंधन और सीट बंटवारे पर बातचीत बेनतीजा रही है. उम्मीद है कि […]

Advertisement
BJP और BJD
  • March 9, 2024 9:40 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: BJP और BJD के बीच गठबंधन की बातचीत के बीच ओडिशा बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं हो रही है. हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. दरअसल ओडिशा बीजेपी का कहना है कि दिल्ली में बीजेडी के साथ गठबंधन और सीट बंटवारे पर बातचीत बेनतीजा रही है. उम्मीद है कि भाजपा सभी 21 लोकसभा सीटों और 147 ओडिशा विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

BJP प्रमुख मनमोहन सामल पहुंचे भुवनेश्वरगठबंधन की अटकलों के बीच आई बड़ी खबर: BJD में शामिल हुए BJP के वरिष्ठ नेता  विजय महापात्र के बेटे अरविंद महापात्र - Arvind Mohapatra son of senior BJP  leader Vijay Mohapatra

भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख मनमोहन सामल नई दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं के साथ शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे, और इस दौरान उन्होंने कहा है कि गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है और हम अकेले ही चुनाव में हिस्सा लेंगे. हमने केंद्र सरकार के नेताओं के साथ आगामी आम चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली की यात्रा की थी. इस बैठक में किसी राजनीतिक दल के साथ सहयोग और सीटों के बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई. सामल ने पुष्टि की है कि बीजेपी ओडिशा में दोनों चुनाव जीत सकती है और हम दोनों चुनाव अकेले लड़ेंगे.

सीटों की गणित को लेकर फंस गया पेंच

BJD नेता वी.के. पांडियन और प्रणब प्रकाश दास भी नई दिल्ली से भुवनेश्वर लौट आए, और बताया गया है कि BJD के दोनों नेता गठबंधन पर चर्चा के लिए नई दिल्ली गए थे. दरअसल जब वो भुवनेश्वर आए तो उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की और चुप्पी साधे रहे. ख़बरों की मानें तो बीजेडी और बीजेपी के बीच गठबंधन पहले ही हो चुका था, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर मामला अटक गया था.Bjp Will Fight Alone Lok Sabha Elections 2024 In Punjab - Amar Ujala Hindi  News Live - लोकसभा चुनाव 2024:पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी भाजपा,  प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक में फैसला भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक बीजद ने लगभग 75 प्रतिशत विधानसभा सीटों की मांग की और ये हमारे लिए अस्वीकार्य था. BJD सूत्रों की मानें तो बीजेपी विधानसभा की 147 सीटों में से 55 सीटों की मांग कर रही है. बता दें कि 112 सीटें जीतने वाली बीजद 112 सीटें बरकरार रखना चाहती है और बीजेपी को 35 सीटें गंवाना चाहती है. दरअसल BJD प्रमुख सस्मिता पात्रा का दावा है कि इस बार हम 120 सीटें जीतेंगे. तो वहीं बीजेपी 21 लोकसभा सीटों में से 14 की मांग कर रही है, लेकिन बीजडी 10 लोकसभा सीटें देना चाहती है. ओडिशा में फिलहाल 8 लोकसभा सीटें बीजेपी के पास हैं.

Elections: जम्मू-कश्मीर में कब होगा विधानसभा चुनाव? गृह मंत्रालय और EC की बैठक में हुई चर्चा

Advertisement