Odisha CHSE 12th result 2019: ओडिशा काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स का रिजल्ट बस कुछ ही देर में जारी किया जाएगा. परीक्षा दे चुके छात्र ओडिशा सीएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक रिजल्ट 3 बजकर 30 मिनट पर जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली. Odisha CHSE 12th result 2019: ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेंकेडरी एजुकेशन(CHSE) की तरफ से आज यानी शुक्रवार 21 जून को कुछ ही देर बाद कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. परीक्षा दे चुके छात्र ओडिशा सीएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.chseodisha.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे.
ओडिशा सीएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के रिजल्ट 3 बजकर 30 मिनट पर घोषित किया जाएगा. छात्र ओडिशा सीएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा orissaresults.nic.in पर भी जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ताजा अपडेट जानने के लिए दोनों वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ऐसे चेक करें Odisha CHSE 12th result 2019
बता दें कि ओडिशा बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 3 जून 2019 को जारी किया गया था. जिसमें 72.33 फीसदी छात्र पास हुए थे. पहले ओडिशा कक्षा 12वीं ऑर्ट्स , कॉमर्स का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में ही घोषित किया जाना था लेकिन फानी साइक्लोन के चलते रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है.
https://www.youtube.com/watch?v=7jwSMRtqKcI
ओडिशा बोर्ड के एग्जाम 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित कराए गए थे. जिसमें आर्ट्स स्ट्रीम के 235183 और कॉमर्स स्ट्रीम के 27278 छात्रों ने भाग लिया था. अन्य राज्यों के बोर्ड रिजल्ट पर नजर डाले तो वह काफी पहले ही घोषित किए जा चुके है. पहली बार हुआ है जब ओडिशा बोर्ड के रिजल्ट जारी होने में इतनी देरी हुई है.