भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी की ओडिशा इकाई ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव में पुरी सीट से चुनाव लड़ें. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पांडा ने कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड के समक्ष पीएम मोदी को पुरी से लोकसभा में उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पांडा ने संवाददाताओं से कहा, ”इस संबंध में अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड लेगा.”
हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनावों में पुरी में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन पार्टी के राज्य नेतृत्व का ऐसा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की उम्मीदवारी राज्य के तटीय इलाके में राजनीतिक स्थिति को बदल देगी. बता दें कि इस क्षेत्र को नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाली सत्तारूढ़ बीजेडी का गढ़ माना जाता है.
2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार अशोक साहू बीजेडी के पिनाकी मिश्रा के खिलाफ 20.76 प्रतिशत वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे थे, जिन्होंने 50.33 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. पिनाकी मिश्रा ने ये सीट जीती, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुचामिता मोहंती दूसरे स्थान पर रहीं थीं. पुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत सात विधानसभा सीटों में से केवल एक सीट (चिलिका) बीजेपी के पास है जबिक शेष छह सीटों पर बीजेडी का कब्जा है.
पुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत सात विधानसभा सीटों में से केवल एक सीट (चिलिका) बीजेपी के पास है जबिक शेष छह सीटों पर बीजेडी का कब्जा है. जिनमें बलिपटना,पीपली, सत्यबादी, पुरी, ब्रह्मगिरी और रणपुर सीटे से बीजेडी ने जीत हासिल की.
PM पद की उम्मीदवारी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- अगर सहयोगी दल चाहेंगे तो जरूर बनूंगा
बांगलादेश के खाद्य संकट को देखते हुए भारत ने नेबरहुड फर्स्ट की पॉलिसी के तहत…
राजा सिंह ने केरल के सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की है.…
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…