भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में एटीएम चोरी के मामले में पांच आरोपी को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में बालासोर की एसपी सागरिका नाथ का कहना है कि 11 जनवरी को एटीएम चोरी के मामले सामने आए थे. हरियाणा के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले 5 अपराधियों को भुवनेश्वर से आरेस्ट किया […]
भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में एटीएम चोरी के मामले में पांच आरोपी को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में बालासोर की एसपी सागरिका नाथ का कहना है कि 11 जनवरी को एटीएम चोरी के मामले सामने आए थे. हरियाणा के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले 5 अपराधियों को भुवनेश्वर से आरेस्ट किया गया है. दस लाख रुपये की चोरी हुई थी. वहीं इन आरोपीयों को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई. इसमें कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, हमने भुवनेश्वर से 5 आरोपियों को पकड़ा है और लगभग 6 लाख 13 हजार रुपये बरामद किए हैं. साथ ही हमने एक पिस्तौल भी बरामद की है. एसपी ने आगे यह भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज और कार से मिले कुछ सबूतों के आधार पर पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर जांच शुरू की।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन