पदमपुर : पदमपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव पर आज नतीजे आने हैं. जहां इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवारों ने दानवेदारी का दांव खेला है. आज सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सुनाया जाएगा. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। इसके बाद 319 बूथों पर हुए मतों की गिनती की जाएगी. लोकसभा […]
पदमपुर : पदमपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव पर आज नतीजे आने हैं. जहां इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवारों ने दानवेदारी का दांव खेला है. आज सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सुनाया जाएगा. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। इसके बाद 319 बूथों पर हुए मतों की गिनती की जाएगी. लोकसभा सीट पर मतों की गिनती 23 राउंड में की जाएगी। इसमें प्रत्येक राउंड में 14 टेबल होंगे. हर एक टेबल पर तीन व्यक्ति, एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा एक केन्द्र सरकार का माइक्रो आब्जर्वर मतगणना करेंगे. प्रशिक्षित रिजर्व कर्मियों द्वारा पर्याप्त रूप से सहायता प्रदान की जाएगी। आइए जानते हैं कौन हैं इस सीट के दावेदार.
पदमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने प्रदीप पुरोहित को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं बात करें बीजेडी की तो इस बार बरसा सिंह बरिहा को टिकट दिया गया है. कांग्रेस के सत्य भूषण साहू भी चुनावी मैदान में हैं. पदमपुर स्थित आरएमसी गोदाम को उपचुनाव के लिएमतगणना केंद्र घोषित किया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केंद्र के पास बने स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम कोसुबह खोला जाएगा। 24 सेवा मतदाताओं और 272 अनुपस्थित मतदाताओं से मिले सभी डाक मतपत्रों की सबसे पहले गिनती की जाएगी. इसके बाद अधिकारी ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती करेंगे.
साल 2009 तक पदमपुर सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखी गई थी. लेकिन अब यह एक सामान्य सीट बन चुकी है. इस लोकसभा सीट पर बरिहा परिवार का कब्ज़ा रहा है जो बिंझाल समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इस सीट से बिजय रंजन सिंह बरिहा पांच बार विधायक रहे हैं. अक्टूबर में रंजन सिंह बरिहा के निधन की वजह उपचुनाव कराया जा रहा है. उनके पिता बिक्रमादित्य सिंह बरिहा इससे पहले तीन बार विधायक रहे हैं. बीजद ने दिवंगत विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा की बेटी बर्षा सिंह बरिहा को चुनावी मैदान में उतारा है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजद के इस सीट पर जीत दर्ज़ करने की अधिक उम्मीदें हैं.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस