अहमदाबादः अहमदाबादः ‘ओखी’ चक्रवात आगे बढ़ने साथ कमजोर पड़ता जा रहा है. पहले आशंका जताई जा रही थी कि ओखी चक्रवात सूरत के पास गुजरात के तट तक पहुंच सकता है. लेकिन अब मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि ओखी कमजोर पड़ रहा है और हो सकता है कि गुजरात के तट तक पहुंचते हुए यह सामान्य हो सकता है. सूरत के दक्षिण पश्चिम किनारे से 240 किमी दूर ओखी कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पिछले 6 घंटों में पूर्वी मध्य अरब सागर से उत्तर पूर्वी दिशा में बढ़ते हुए चक्रवात में 18 किमी प्रतिघंटा की कमी आई. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा संभव है कि गुजरात के दक्षिणी किनारे की ओर उत्तर पूर्व में बढ़ते हुए 5-6 सितंबर की रात ‘ओखी’ चक्रवात और कमजोर होगा. हालांकि तटों पर तूफान के खतरे की बात को विभाग ने अभी तक नकारा नहीं है.
मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार का कहना है कि ‘चक्रवात पहले ही कमजोर हो गया है और आगे यह और कमजोर पड़ता जाएगा. यह संभव है कि गुजरात के तट से यह न टकराए और तट तक आने से पहले ही कमजोर पड़ जाए. जिसका कारण सर्दियों में पर्यावरण की परिस्थितियां है. कमजोर पड़ने के बावजूद गुजरात के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने मछुआरों को अगल दो दिन तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है.
बता दें मुंबई में बारिश के बाद मौसम विभाग ने गुजरात में ओखी चक्रवात की आशंका जताई थी. जिसके चलते सीएम विजय रूपाणी ने आपात बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में अधिकतर स्थानों पर हल्की से बारिश का पूर्वानुमनान व्यक्त किया था, वहीं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना भी व्यक्त की थी. जिस कारण गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए होनी वाली रैलियों भी रद्द किया गया था.
यह भी पढ़ें- ओखी चक्रवात: मुंबई और आसपास के इलाकों में अलर्ट, मंगलवार को स्कूल-कॉलेज बंद
Ockhi चक्रवात के दौरान दिन-रात लोगों की मदद में जुटे RSS कार्यकर्ता
आईसीसी बोर्ड के सभी मेंबर ने भारत के सुरक्षा कारणों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025…
हरप्रीत की असरदार पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 176…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस आलाकमान एक्शन…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आए 7 दिन होने को हैं, लेकिन अभी…
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो इविक्शन होने वाले हैं. मिड…
मध्य प्रदेश के जबलपुर से आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक मामला सामने आया है।…