Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात तक पहुंचने से पहले कमजोर पड़ा ‘ओखी’, अभी टला नहीं खतरा

गुजरात तक पहुंचने से पहले कमजोर पड़ा ‘ओखी’, अभी टला नहीं खतरा

महाराष्ट्र में कई जगह हुई बारिश के बाद 'ओखी' चक्रवात के गुजरात पहुंचने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन अब मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात की ओर बढ़ रहा 'ओखी' अब कमजोर पड़ रहा है जिस कारण गुजरात के तट तक पहुंचने तक यह सामान्य हो सकता है. हालांकि तटों पर तूफानों का खतरा अभी भी बना हुआ है.

Advertisement
Ockhi
  • December 6, 2017 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः अहमदाबादः ‘ओखी’ चक्रवात आगे बढ़ने साथ कमजोर पड़ता जा रहा है. पहले आशंका जताई जा रही थी कि ओखी चक्रवात सूरत के पास गुजरात के तट तक पहुंच सकता है. लेकिन अब मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि ओखी कमजोर पड़ रहा है और हो सकता है कि गुजरात के तट तक पहुंचते हुए यह सामान्य हो सकता है. सूरत के दक्षिण पश्चिम किनारे से 240 किमी दूर ओखी कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पिछले 6 घंटों में पूर्वी मध्य अरब सागर से उत्तर पूर्वी दिशा में बढ़ते हुए चक्रवात में 18 किमी प्रतिघंटा की कमी आई. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा संभव है कि गुजरात के दक्षिणी किनारे की ओर उत्तर पूर्व में बढ़ते हुए 5-6 सितंबर की रात ‘ओखी’ चक्रवात और कमजोर होगा. हालांकि तटों पर तूफान के खतरे की बात को विभाग ने अभी तक नकारा नहीं है.

मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार का कहना है कि ‘चक्रवात पहले ही कमजोर हो गया है और आगे यह और कमजोर पड़ता जाएगा. यह संभव है कि गुजरात के तट से यह न टकराए और तट तक आने से पहले ही कमजोर पड़ जाए. जिसका कारण सर्दियों में पर्यावरण की परिस्थितियां है. कमजोर पड़ने के बावजूद गुजरात के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने मछुआरों को अगल दो दिन तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है.

बता दें मुंबई में बारिश के बाद मौसम विभाग ने गुजरात में ओखी चक्रवात की आशंका जताई थी. जिसके चलते सीएम विजय रूपाणी ने आपात बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में अधिकतर स्थानों पर हल्की से बारिश का पूर्वानुमनान व्यक्त किया था, वहीं कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना भी व्यक्त की थी. जिस कारण गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए होनी वाली रैलियों भी रद्द किया गया था.

यह भी पढ़ें- ओखी चक्रवात: मुंबई और आसपास के इलाकों में अलर्ट, मंगलवार को स्कूल-कॉलेज बंद

Ockhi चक्रवात के दौरान दिन-रात लोगों की मदद में जुटे RSS कार्यकर्ता

https://youtu.be/2f6o7SONdfc

 

 

Tags

Advertisement