• होम
  • देश-प्रदेश
  • वक्फ के नाम पर ज़मीन पर क़ब्ज़ा, गरीब मुसलमानों को मरने दिया! सर्वे में चौंकाने वाला दावा

वक्फ के नाम पर ज़मीन पर क़ब्ज़ा, गरीब मुसलमानों को मरने दिया! सर्वे में चौंकाने वाला दावा

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया गया है और इसे पारित कराने की पूरी तैयारी हो चुकी है। जहां विपक्ष इसका विरोध कर रहा है, वहीं सरकार इसे पारदर्शिता और प्रशासनिक सुधार की दिशा में उठाया गया अहम कदम बता रही है। इसी बीच इंडिया न्यूज ने एक सर्वे किया, जिसमें हमने लोगों से सवाल पूछा कि क्या वक्फ बोर्ड का फायदा उठाकर पहले इसके नाम पर ज़मीन कब्जाई जाती थी

Waqf board
inkhbar News
  • April 2, 2025 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली: केंद्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष को ज्यादा मौका देने के मूड में नहीं दिख रही है, इसलिए इसे जल्द कानून बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसी क्रम में, अब यह लोकसभा में पेश किया गया है और इसे पारित कराने की पूरी तैयारी हो चुकी है। जहां विपक्ष इसका विरोध कर रहा है, वहीं सरकार इसे पारदर्शिता और प्रशासनिक सुधार की दिशा में उठाया गया अहम कदम बता रही है। इसी बीच इंडिया न्यूज ने एक सर्वे किया, जिसमें हमने लोगों से सवाल पूछा कि क्या वक्फ बोर्ड का फायदा उठाकर पहले इसके नाम पर ज़मीन कब्जाई जाती थी? साथ ही, यह भी सवाल किया कि वक्फ बोर्ड में संशोधन होने से क्या मुस्लिमों को फायदा पहुंचेगा?

1- क्या वक्फ में बदलाव के बाद आम मुसलमानों की ज़िंदगी में बेहतर बदलाव होगा ?

हां- 70%
नहीं- 24%
कह नहीं सकते- 6%

2- क्या वक्फ के नाम पर जमीनों पर कब्जा करने का खेल पहले होता था ?

हां- 13
नहीं- 49
कह नहीं सकते- 27

3- क्या वक्फ में संशोधन को लेकर जो विरोध है, वो सिर्फ सियासत के लिए है ?
हां- 75
नहीं-25
कह नहीं सकते- 00

4- वक्फ में बदलाव, क्या मोदी सरकार का एक और मास्टरस्ट्रोक है ?

हां- 43
नहीं – 45%

Read Also: सिर झुकाए खड़े क्रिकेटर…लखनऊ सुपर जायंट्स की हार पर संजीव गोयनका ने Rishabh Pant को लगाई फटकार?

Tags

parliament