नई दिल्ली: ओबेरॉय ग्रुप के मानद चेयरमैन पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय (पीआरएस ओबेरॉय) का 94 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया. साल 2022 में पीआरएस ओबेरॉय ने ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड के चेयरमैन के रूप में अपने पद छोड़ दिए थे. पीआरएस ओबेरॉय मीडिया की सुर्खियों से दूर रहना पसंद करते थे और बात-बात पर इंटरव्यू देना उन्हें पसंद नहीं था. उन्होंने होटल इंडस्ट्रीज की तस्वीर भारत में बदल कर रख दी. इसी के चलते उनका बड़ा नाम माना जाता रहा है. पीआरएस ओबेरॉय मनते थे कि नमस्कार भारत की एक पहचान है. इसी के कारण ओबेरॉय के होटलों में आने वाले गेस्ट का स्वागत होटल स्टॉफ नमस्कार करके करता है।
पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय लग्जरी होटल की दुनिया में भारत को शिखर पर ले गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय ने अपने पिता के साथ मिलकर ओबेरॉय होटल को लग्जरी के रूप में स्थापित किया था. पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय को देश ने तब जाना जब उनकी सरपरस्ती में उनके मुंबई के ओबरॉय ट्राइडेंट होटल का नए सिरे से रेनोवेशन हुआ था। ओबरॉय होटल भारत के अलावा अन्य देशों में भी अपनी शानदार इमेज बना चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2008 में मुंबई में पाकिस्तानी आतंकियों ने जब हमला किया था तब ओबरॉय ट्राइडेंट होटल पूरी तरह से तबाह हो गया था। इस दौरान पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय ने निर्णय लिया था कि वे अपने ओबरॉय ट्राइडेंट को एक साथ शुरू करेंगे. इसमें कॉफ्रेंस हॉल, रूम सर्विस और रेस्तरां एक साथ शुरू होंगे. वह दिल्ली से मुंबई चले गए थे तब ओबरॉय ट्राइडेंट रेनोवेट में उन्होंने काफी पैसा खर्च किया था।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…