Nyaya Yatra: 26 फरवरी से 1 मार्च तक बंद रहेगी कांग्रेस की न्याय यात्रा, राहुल गांधी जाएंगे विदेश दौरे पर

नई दिल्ली। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ पर 26 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक बंद रहेगी। बता दें कि इस दौरान राहुल गांधी विदेश दौरे पर जा रहे हैं। राहुल गांधी का लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने का कार्यक्रम है। राहुल लंदन से लौटने के बाद राजस्थान के रास्ते 2 मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेंगे। इससे पहले न्याय यात्रा आज उन्नाव से होते हुए कानपुर पहुंचेगी। बता दें कि कानपुर में यात्रा पर दो दिन का ब्रेक रहेगा। इसके बाद 24 और 25 मार्च को राहुल गांधी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यात्रा करेंगे।

पत्रकार से राहुल की बदसलूकी

इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुचीं जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए पत्रकार के साथ बदतमीजी कर दी. इंडिया न्यूज के पत्रकार ने जैसे ही सवाल किया कांग्रेस नेता चीखने चिल्लाने लगे। इंडिया न्यूज़ के पत्रकार शिव प्रसाद यादव ने राहुल गांधी से सवाल किया कि प्रियंका गांधी क्यों नहीं आईं, अखिलेश यादव क्यों नहीं आए. इस पर वह भड़क गये, आरोप है कि उन्होंने इशारा करके पत्रकार को पिटवाया।

कार्यकर्ताओं ने की हाथापाई

वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि वह पत्रकार से उसकी जाति पूछ रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेस कार्यक्रताओं ने पत्रकार पर हाथ भी उठाया. राहुल गांधी ने जब देखा कि उनके कार्यकर्ता पत्रकार पर टूट पड़े हैं तब वह कहने लगे इसे मत मारो, मत मारो.

Tags

Bharat Jodo Nyaya YatraBreaking Newscongresshindi newsIndiaindia newsIndia News In HindiinkhabarNews in HindiNyaya Yatra
विज्ञापन