नई दिल्लीः आज सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई के मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे. भारत के विपक्षी गठबंधन शक्ति प्रदर्शन के लिए एक रैली करेगा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव और ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेता मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली में शामिल होंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार सीपीआई (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली में भाग लेंगी।
राहुल गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर में न्याय यात्रा का आरंभ किया था । राहुल 15 भारतीय राज्यों, 110 निर्वाचन क्षेत्रों, 100 लोकसभा सीटों और 337 निर्वाचन क्षेत्रों से होते हुए मुंबई आएंगे। यात्रा के अंत तक राहुल गांधी करीब 6,700 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके होंगे. हालांकि, इस बार उन्होंने बस और पैदल दोनों तरीके से यात्रा तय की है।
बता दें भारत जोड़ो यात्रा इन राज्यों से होकर गुजरी है जिसमे मणिपुर, नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य शामिल हैं।
Rahul Gandhi: मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का होगा समापन, इंडी गठबंधन के ये नेता होंगे शामिल
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…