Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NVS Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय समिति में 251 पद के आवेदन प्रकिया जारी, करें अप्लाई @navodya.gov.in

NVS Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय समिति में 251 पद के आवेदन प्रकिया जारी, करें अप्लाई @navodya.gov.in

NVS Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय समिति की ओर से 251 पद के निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया जारी है. अपेक्षित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 14 फरवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
NVS Recruitment 2019
  • January 22, 2019 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NVS Recruitment 2019: नवोदय विद्यालय समिति (NVS)में 251 टीचिंग नॉन टीचिंग पद के लिए निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. अपेक्षित योग्यता रखने वाले योग्य उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट @navodya.gov.in के जरिए अपना आवेदन कर सकते है. नवोदय विद्यालय समिति की ओर से निकाली गई भर्ती अधिसूचना के आधार पर ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए आवेदन किया जाना 15 जनवरी से शुरू हो चुका है. आवेदन की आखिरी तिथि 14 फरवरी है.

नवोदय विद्यालय समिति की ओर से निकाली गई भर्ती का आवेदन शुल्क 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच जमा किया जाएगा. भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 मार्च तक जारी किया जा सकता है. हालांकि एडमिट कार्ड जारी किए जाने का तिथि संभावित है. नवोदय विद्यालय समिति में निकाली गई प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, असिस्टेंट कमिशनर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)पद के लिए निकाली गई भर्ती के परीक्षा मार्च 2019 के आखिरी सप्ताह में आयोजित हो सकती है.

नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2019- पदों को विवरण
प्रिंसिपल (ग्रुप ए)- 25 पद
असिस्टेंट कमिशनर (ग्रुप ए)- 3 पद
असिस्टेंट (ग्रुप सी) – 2 पद
कम्प्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप सी) – 3 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)- 218 पद

नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2019- आवेदन प्रक्रिया
नवोदय विद्यालय समिति की ओर से निकाली गई भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है. आवेदक नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट @navodya.gov.in के जरिए अपना आवेदन कर सकते हैं.

नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2019- आवेदन शुल्क
प्रिंसिपल और असिस्टेंट कमिश्नर – 1500 रुपये
पीजीटी – 1000 रुपये
असिस्टेंट और कम्प्यूटर ऑपरेटर – 800 रुपये

नवोदय विद्यालय समिति की ओर से निकाली गई 251 पद की भर्ती आधिकारिक अधिसूचना को देखें यहां – NVS Recruitment 2019:

ICAR AIEEA 2019 Schedule: आईसीएआर एआईईईए 2019 शेड्यूल, जानें एग्रीकल्चर फील्ड के सुनहरे करियर के बारे में 

AIIMS Recruitment 2019: एम्स पटना में ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए भर्ती, देखें अहम जानकारियां @ aiimspatna.org 

Tags

Advertisement