Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NVS PGT/TGT 2019 Registration Extended: नवोदय विद्यालय में पीजीटी टीजीटी 2019 रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख बढ़ीं, www.navodaya.gov.in पर करें पंजीकरण

NVS PGT/TGT 2019 Registration Extended: नवोदय विद्यालय में पीजीटी टीजीटी 2019 रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख बढ़ीं, www.navodaya.gov.in पर करें पंजीकरण

NVS PGT/TGT 2019 Registration Extended: नवोदय विद्यालय में पीजीटी टीजीटी 2019 रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख बढ़ीं, www.navodaya.gov.in पर करें पंजीकरण

Advertisement
NVS PGT/TGT 2019 Registration Extended
  • August 12, 2019 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नवोदय विद्यालय, एनवीएस में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षक, एलडीसी, एसी और अन्य पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 अगस्त 2019 तक बढ़ा दी गई है. इसके लिए पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर कर सकते हैं. नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने आधिकारिक तौर पर एनवीएस पीजीटी/ टीजीटी/ एलडीसी/ एमआईएससी पदों के लिए पंजीकरण की तारीखों को बढ़ा दिया है, यह देखते हुए कि ऐसे उम्मीदवार थे जो बाढ़ और बारिश जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण आवेदन नहीं कर सकते थे.

एनवीएस भर्ती 2019 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई 2019 को शुरू हुई जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), एनवीएस मुख्यालय और नवोदय विद्यालय समिति के क्षेत्रीय कार्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के पदों के लिए 2370 रिक्त पदों को भरने के लिए और अन्य विविध शिक्षक जैसे लाइब्रेरियन, कला, संगीत, पीईटी, सहायक आयुक्त, कानूनी सहायक, महिला स्टाफ नर्स, कैटरिंग सहायक और लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के लिए भर्ती निकाली थी.

https://www.youtube.com/watch?v=9JqfYOZ9dfU

यहां एनवीएस 2019 पीजीटी, टीजीटी, एलडीसी, एसी और विविध शिक्षक परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जा सकते हैं. जिसमें परीक्षा की तारीखें, पैटर्न, सिलेबस, महत्वपूर्ण विषय और परीक्षा केंद्र शामिल हैं. एनवीएस 2019 पीजीटी, टीजीटी लिखित या ऑनलाइन परीक्षा 5 सितंबर 2019 से 15 सितंबर 2019 के दौरान अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी.

एनवीएस जॉब्स 2019 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार 10 जुलाई से 9 अगस्त 2019 के दौरान यहां एनवीएस 2019 पीजीटी, टीजीटी, एलडीसी, एसी और नर्स और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइठ www.navodaya.gov.in पर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इसपर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फर्म भरें. नवोदय विद्यालय समिति नौकरियों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को एक निश्चित शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है. आवेदन शुल्क विवरण नीचे दिया गया है.

सहायक आयुक्त के लिए आवेदन शुल्क- 1500 रुपये
पीजीटी / टीजीटी और विविध शिक्षक और कर्मचारी नर्स के लिए आवेदन शुल्क- 1200 रुपये
कानूनी सहायक, खानपान सहायक और एलडीसी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये

https://www.youtube.com/watch?v=vK61n_xDlZo

RRB JE Result 2019: आरआरबी जेई सीबीटी-2 एग्जाम में कुल 2 लाख अभ्यर्थियों को किया जाएगा शॉर्टलिस्ट, जानें सीबीटी-1 रिजल्ट डेट www.rrbcdg.gov.in

Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2019: बिहार विधान परिषद ने अस्सिटेंट, एलसीडी समेत इन पदों पर निकाली भर्तियां, यह करें अप्लाई www.biharvidhanparishad.gov.in

Tags

Advertisement