नई दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में नुपूर शर्मा की गिरफ़्तारी को लेकर अलग-अलग जगह मुस्लिम संघठनों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. कई जगह तो भारी हिंसा और बवाल देखने को मिला है. इस बीच बीजेपी से […]
नई दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में नुपूर शर्मा की गिरफ़्तारी को लेकर अलग-अलग जगह मुस्लिम संघठनों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. कई जगह तो भारी हिंसा और बवाल देखने को मिला है. इस बीच बीजेपी से सस्पेंड की गईं नूपुर शर्मा की मुश्किलें धीरे-धीरे और बढ़ती जा रही है. विवादित बयान के चलते नूपुर शर्मा के खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई है. ये FIR टीएमसी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा पूर्व मिदनापुर के कोंटाई थाने में दर्ज कराई गई है.
नुपूर शर्मा के खिलाफ पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर के कोंटाई थाने में शिकायत दर्ज की गई है. उनके खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 153(ए), धारा 504, धारा 505(2), धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें नूपुर शर्मा के खिलाफ इससे पहले भी कई केस दर्ज किए गए हैं.
वहीँ, मुंबई पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा को दूसरी बार समन जारी किया. पुलिस ने उन्हें 25 जून को पूछताछ के लिए तलब किया है. नुपूर शर्मा के खिलाफ मुंबई के साथ-साथ ठाणे और पाइधोनी थाने में भी मामला दर्ज किया गया है.
नुपूर शर्मा के खिलाफ राजधानी दिल्ली में भी मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, विवादित संत यती नरसिंहानंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इन सभी पर सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर सार्वजनिक शांति भंग करने और लोगों को भड़काने वाले संदेश पोस्ट और साझा करने के लिए मामला दर्ज है.