नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ी, बंगाल पुलिस ने जारी किया समन

नई दिल्ली। बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मुंबई, दिल्ली और ठाणे के बाद अब पश्चिम बंगाल की पुलिस ने उन्हें समन भेजकर 20 जून को पेश होने को कहा है. नूपुर पर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में केस दर्ज है. नूपुर को इस मामले में बीजेपी ने पार्टी से निकाल भी दिया था. बता दें कि नूपुर को सबसे पहले 20 जून को नारकेलडांगा पुलिस थाने में हाजिर होना है.

नूपुर पर इसके अलावा टीएमसी के अल्पसंख्य प्रकोष्ठ द्वारा भी एक मामला दर्ज कराया गया है. ये केस पूर्व मिदनापुर के कोंटाई थाने में दर्ज कराया गया है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर नूपुर शर्मा को दूसरी बार समन जारी किया. नूपुर शर्मा को 25 जून को बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस ने तलब किया है.

मुंबई और ठाणे में भी है केस दर्ज

गौरतलब है कि बीजेपी से निलंबित पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई, ठाणे और पाइधोनी में भी केस दर्ज हैं. मुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को समन भेजा था. पुलिस ने नूपुर को 22 जून को पेश होने के लिए कहा गया. नूपुर शर्मा के खिलाफ पाइधोनी में FIR दर्ज की गई है. उनके खिलाफ ये मामला रजा अकादमी की ओर से दर्ज कराया गया था.

दिल्ली में भी है केस दर्ज

नूपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली में भी केस दर्ज है. दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल , AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, विवादित संत यती नरसिंहानंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इन सभी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर सार्वजनिक शांति भंग करने और लोगों को भड़काने वाले संदेश पोस्ट साझा करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा ने जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया पर दूसरे धर्मों पर विवादित टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

केंद्र देगा 10 लाख नौकरियां, योगी सरकार UP पुलिस में करेगी 40 हजार भर्तियां

Tags

Bulldozer Bababulldozer back in actionbulldozer kingCM Yogicm yogi adityanathhindi newshindu vs muslimkanpur hinsakanpur livekanpur live news
विज्ञापन