नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक कार्यक्रम में नूपुर शर्मा ने बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की ‘सर तन से जुदा’ कहकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। ये मत सोचिए कि मैं हमेशा सुरक्षित रहूंगी। जिस दिन घर से निकलूंगी, पता नहीं मैं आऊंगी या मेरी खबर आएगी। उन्होंने कहा कि राम गोपाल को 35 गोलियां मारी गई। उनके नाखून निकाले गए। उनका पेट फाड़ा गया। हालांकि पुलिस ने इन बातों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि राम गोपाल मिश्रा के नाखून निकाले गए या उनका पेट फाड़ा गया।
नूपुर शर्मा ने आगे कहा कि क्या मेरे देश का कानून झंडा उखाड़ने पर किसी की हत्या की इजाजत देता है? उन्होंने कहा कि राम गोपाल मिश्रा मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी लेकिन मैं ये कहना चाहूंगी कि हिंदू का जीवन मायने रखता है। आपको बता दें कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर बयान दिया था जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।
यूपी के बहराइच के महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में रविवार शाम गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मुस्लिम समुदाय के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे नाराज पूजा समिति के सदस्यों ने दुर्गा प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम गोपाल मिश्रा की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे जिले में हिंसा भड़क गई। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर स्थिति को सामान्य किया। हिंसा के सभी पांच आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस एनकाउंटर में दो आरोपी घायल भी हुए हैं।
Also Read- 2 से ज्यादा बच्चा पैदा करें…आखिर क्यों आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू यह कहने पर हुए मजबूर
समाधान नहीं मिला तो ईश्वर के सामने बैठ गया और.., CJI ने सुनाई राम जन्मभूमि फैसले की कहानी
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…