Inkhabar logo
Google News
क्या झंड़ा उखाड़ने पर हत्या कर दोगे, हिंदुओं के जीवन का भी.., रामगोपाल की हत्या पर सामने आई शेरनी नूपुर शर्मा

क्या झंड़ा उखाड़ने पर हत्या कर दोगे, हिंदुओं के जीवन का भी.., रामगोपाल की हत्या पर सामने आई शेरनी नूपुर शर्मा

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक कार्यक्रम में नूपुर शर्मा ने बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की ‘सर तन से जुदा’ कहकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। ये मत सोचिए कि मैं हमेशा सुरक्षित रहूंगी। जिस दिन घर से निकलूंगी, पता नहीं मैं आऊंगी या मेरी खबर आएगी। उन्होंने कहा कि राम गोपाल को 35 गोलियां मारी गई। उनके नाखून निकाले गए। उनका पेट फाड़ा गया। हालांकि पुलिस ने इन बातों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि राम गोपाल मिश्रा के नाखून निकाले गए या उनका पेट फाड़ा गया।

क्या कानून हत्या की इजाजत देता है?

नूपुर शर्मा ने आगे कहा कि क्या मेरे देश का कानून झंडा उखाड़ने पर किसी की हत्या की इजाजत देता है? उन्होंने कहा कि राम गोपाल मिश्रा मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी लेकिन मैं ये कहना चाहूंगी कि हिंदू का जीवन मायने रखता है। आपको बता दें कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर बयान दिया था जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा 

यूपी के बहराइच के महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में रविवार शाम गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मुस्लिम समुदाय के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे नाराज पूजा समिति के सदस्यों ने दुर्गा प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम गोपाल मिश्रा की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे जिले में हिंसा भड़क गई। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर स्थिति को सामान्य किया।  हिंसा के सभी पांच आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस एनकाउंटर में दो आरोपी घायल भी हुए हैं।

Also Read- 2 से ज्यादा बच्चा पैदा करें…आखिर क्यों आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू यह कहने पर हुए मजबूर

समाधान नहीं मिला तो ईश्वर के सामने बैठ गया और.., CJI ने सुनाई राम जन्मभूमि फैसले की कहानी

Tags

bulandshahr newshindi newsinkhabarNupur Sharmanupur sharma newsnupur sharma on bahraich violenceUP news Hindi
विज्ञापन