नई दिल्ली, पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) के खिलाफ विवादित टिप्पणी अब नूपुर शर्मा पर कानूनी तलवार बनकर लटक गई है. हालांकि रविवार को उनके इस विवादास्पद बयान को लेकर भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. अब नूपुर शर्मा को जल्द ही मुंबई पुलिस समन भेज सकती है. इस बात की जानकारी मुंबई सीपी संजय पांडे ने दी है.
मुंबई सीपी संजय पांडे ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने नूपुर शर्मा के बयान को लेकर मची खलबली के बीच कहा है, “मुंबई पुलिस जल्द ही निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को समन भेजेगी और ज्ञानवापी मुद्दे पर एक समाचार बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणियों के संबंध में उनका बयान दर्ज करेगी।’
नूपुर शर्मा के इस विवादित बयान ने खाड़ी और मुस्लिम देशों के बीच भारत की छवि को खूब चोटिल किया है. जहां सऊदी अरब, कतर और क्षेत्र के अन्य देशों के अलावा मिस्र स्थित अल अजहर यूनिवर्सिटी ने भी भाजपा कार्यकर्ता के बयान की आलोचना की है. अब कुवैत सिटी के बाहर स्थित सुपरमार्केट में भारतीय उत्पाद जैसे चावल की बोरियों, मसालों और मिर्च की अलमारियों (shelves) को प्लास्टिक शीट्स से ढंका देखा गया है. इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस सामान के बाहर अरबी भाषा में लिखा है कि “हमने भारतीय उत्पादों को हटा दिया है.”
भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को रविवार के दिन भाजपा ने अपनी पार्टी से बाहर निकालते हुए निलंबित कर दिया था. पार्टी ने अपनी कार्यकर्त्ता को उस विवादित बयान के आधार पर बेदखल किया है जिसमें नूपुर शर्मा ने पैग़ंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने एक टीवी शो के दौरान यह बयान दिया था. इस मामले में अरब देशो की तीखी प्रतिक्रिया आई थी जहाँ भारतीय राजूदतों को तलब भी किया गया था. खाड़ी देश क़तर ने इस बयान की निंदा भी की थी. अब इस मामले पर अभिनेता ने भी अपना बयान दिया है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…