नई दिल्ली। नुपूर शर्मा को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का समर्थन मिला है। विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अदालत तय करेगी कि नूपुर शर्मा का बयान सही है या गलत। विहिप नेता ने अदालत के फैसले का इंतजार किए बिना नुपूर की टिप्पणी पर हिंसक विरोध प्रदर्शन पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि कुछ लोग कानून अपने हाथ में ले रहे हैं।
आलोक कुमार ने कहा कि कोर्ट के फैसले का इंतजार किए बगैर पूरे देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, क्या यह कानून के तहत हो रहा है। खुलेआम कहा जा रहा है कि अगर कोई पैगंबर के बारे में कुछ भी कहेगा तो उसकी जुबान काट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस नूपुर की टिप्पणियों के खिलाफ शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करेगी और इसकी जांच करेगी। उसके बाद कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा और अंत में लोगों को कोर्ट का फैसला स्वीकार करना होगा।
गिरफ्तारी की हो रही मांग
पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित टिप्पणी पर अब देश में बवाल मचा हुआ हुआ है. ओवैसी, ऑड इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से लेकर मुस्लिम समुदाय से जुड़े संगठनों ने नुपूर की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चा खोल दिया है। नुपूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी शुरु हो गई है। नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई के पायधुनि थाने में कुछ दिन पहले रजा एकेडमी ने केस दर्ज करवाया था। मुस्लिम संगठन के द्वारा लगातार नुपूर की गिऱफ्तारी की मांग की जा रही है।
मुंबई में रजा एकेडमी ने आरोप लगाया गया था कि नुपूर ने पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देकर धार्मिक भावनाओं को भड़काया है। इसके अलावा नूपुर पर एक केस ठाणे के मुंबा थाने में भी दर्ज कराया गया है। इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मु्स्लिम पर्सनल बोर्ड ने भी नुपूर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बात यहीं खत्म नहीं हुई। ओवैसी ने इस मुद्दे के बहाने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया तो साध्वी प्राची ने नुपूर का खुलकर समर्थन किया है।
बता दें कि एक टीवी चैनल की डिबेट में नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की। जिसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भड़क गए। तो वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद नुपूर शर्मा ने कहा था कि ये वीडियो एडिट किया गया है जिसे एक फैक्ट चेकर की ओर से रिलीज किया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों की धमकियां मिलने लगीं।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए ज़्यादातर लोग गर्म पानी पीते हैं. गर्म या…
Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लेकर चर्चा में है। ताजा रिपोर्ट्स के…
सोशल मीडिया पर इन दिनों दो लड़कियों के बीच की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल…
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि स्टार्टअप कंपनियों में छंटनी के स्तर…