September 8, 2024
  • होम
  • हावड़ा में भड़की हिंसा, बमबारी- कई घरों में आगजनी

हावड़ा में भड़की हिंसा, बमबारी- कई घरों में आगजनी

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : June 11, 2022, 3:21 pm IST

हावड़ा, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान पर अब भी विवाद जारी है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा के बाद आज (शनिवार) हावड़ा में भयंकर हिंसा और पथरबाज़ी हुई है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस फोर्स के ऊपर पत्थर फेंके, जिसके बाद हालात पर काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठियां भांजनी पड़ीं. हावड़ा में माहौल को देखते हुए फिलहाल भारी फ़ोर्स की तैनाती की गई है.

उत्तर प्रदेश हिंसा में अब तक 230 गिरफ्तार

पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर अब तक कुल 230 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एडीजी (कानून व्यवस्था) ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घर-घर चल रहा तलाशी अभियान

एडीजी ने आगे बताया कि कल जो घटना हुई उसमें कुछ जिलों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की। अभी जिनकी पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ़्तारी बहुत तेजी से की जा रही है और अब तक 230 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालों की घर-घर तलाशी की जा रही है।

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है। हिंसा में शामिल दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी और उनकी संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को जो क्षति हुई है उसकी वसूली भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जाएगी।

सहारनपुर में 48 गिरफ्तार

सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि कल हुए प्रदर्शन को लेकर अब 48 लोग गिरफ़्तार हुए हैं और उनके ऊपर कई धाराएं लगाई गई हैं। तोमर ने बताया कि सोशल मीडिया और CCTV फु टेज के माध्यम से 277 और लोगों को चिह्रित किया गया है।

 

राज्यसभा चुनाव: कार्तिकेय शर्मा ने पलटी बाजी, अजय माकन को हराया

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन