नई दिल्ली। AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये मसला खाड़ी देशों में बड़ा हो गया इसलिए मजबूरी में प्रधानमंत्री को अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी पड़ी।
AIMIM प्रमुख ने आगे कहा कि ये कार्रवाई प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को 10 दिन पहले करनी थी। उन्होंने कहा कि अब कार्रवाई करना गलत है। आप को मेरी बात भी सुननी चाहिए। आप मेरे भी पीएम हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विदेशी नेताओं को खुश करना चाहते हैं। वो उनकी तकलीफ को समझते हैं। लेकिन हमारी तकलीफ नहीं समझते है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत में जो तथाकथित सेक्युलर पार्टी हैं। आज उनके मुंह में दही जम गई थी। इस मामले में सिर्फ हम ही बोल रहे थे। लेकिन कल अचानक तथाकथित सेक्युलर पार्टी हरकत में आ गईं।
बता दें कि दो हफ्ते पहले बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने एक टीवी शो में पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी का असर खाड़ी और अरब देशों में देखने को मिला था। ओमान के प्रमुख मुफ्ती अहमद अल खलीली ने मुस्लिम देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया के मुसलमानों से जवाबी कार्रवाई के लिए खड़े होने की अपील की। खाड़ी देशों में इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की अपील की गई थी।
गौरतलब है कि भाजपा नेतृत्व ने दो प्रवक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। विवादित टिप्पणी करने वाले दोनों नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है। बीजेपी ने इसे भविष्य के लिए खींची एक रेखा बताया है। कार्रवाई का संदेश स्पष्ट है। राजनेताओं को दूसरे धर्मों के खिलाफ टिप्पणी करने से बचना चाहिए। ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी, जिससे दूसरे धर्मों की आस्था, सम्मान और आस्था को ठेस पहुंचे।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…