लखनऊ, भाजपा ने अब अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और दिल्ली की भाजपा मीडिया इंचार्ज नवीन जिंदल को सस्पेंड कर दिया है. बता दें, नूपुर शर्मा ने एक टीवी शो के दौरान पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करते हुए विवादित बयान दिया था. उन्होंने टीवी शो के दौरान मोहम्मद को लेकर गलत बात बोली थी. इतना ही नहीं हाल ही में उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुई हिंसा की वजह भी नूपुर का एक विवादित बयान था. उनके इस बयान से जुमा की नमाज के बाद पथराव हुआ था, जानकारी के अनुसार अब नूपुर को कुल 6 वर्ष के लिए निलंबित किया गया है.
भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के उस बयान से मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश है, जिसके चलते शुक्रवार की नमाज के बाद कानपुर में बवाल हो गया। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और लोगों को खदेड़ दिया। बता दें कि जौहर फैन्स एसोसिएशन और अन्य मुस्लिम संगठनों ने पहले ही मुस्लिम समुदाय से शुक्रवार को कारोबार बंद रखने की अपील की थी।
नूपुर शर्मा पर पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इसको लेकर मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाला था, लेकिन नमाज के बाद महिलाओं, बच्चों और युवाओं का एक समूह हाथ में थैला लेकर अंदर दाखिल हुआ और वहां मौजूद 25 परिवारों पर हमला बोल दिया। इसके बाद से दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ।
पुलिस लगातार इलाके में घुसने की कोशिश कर रही है। हिंसा वाले इलाके में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने पूरे परेड इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहीं सपा नेता इरफान सोलंकी ने घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस पूरे मामले को हवा दी.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…