नूंह हिंसा : ओवैसी का पहला बयान, मोनू मानेसर को लेकर उठाए सवाल

नूंह : नूंह हिंसा में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है जिसमें 2 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. हिंसा के बाद नूह, फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रशासन सख्त नज़र आ रहा है जहां धारा 144 लागू करने के साथ-साथ इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इस बीच AIMIM चीफ ओवैसी ने […]

Advertisement
नूंह हिंसा : ओवैसी का पहला बयान, मोनू मानेसर को लेकर उठाए सवाल

Riya Kumari

  • August 1, 2023 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नूंह : नूंह हिंसा में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है जिसमें 2 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. हिंसा के बाद नूह, फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रशासन सख्त नज़र आ रहा है जहां धारा 144 लागू करने के साथ-साथ इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इस बीच AIMIM चीफ ओवैसी ने नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा है.

क्या बोले ओवैसी?

ओवैसी ने कहा, पुलिस भाजपा सरकार के इशारे पर ही मोनू मानेसर को गिरफ्तार नहीं कर रही. 19 साल के मौलाना की गुरुग्राम में ह्त्या कर दी गई लेकिन ऐसा लगता है कि लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा होने दिया गया है ताकि चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिल सके. ओवैसी ने आगे कहा कि जब एक आरोपी ने वीडियो डालकर लोगों को जुटने की अपील की थी तो सरकार को पहले ही तैयारी कर लेनी चाहिए थी. अगर जुलूस के दौरान जनता के पास हथियार थे तो इसमें किसकी गलती है? ऐसी रैलियों में कई बार भड़काऊ गाने और नारेबाजी भी की जाती है.

मोनू मानेसर पर कहा ये

आगे उन्होंने हिंसा के आरोपी और वॉन्टेड मोनू मानेसर पर सवाल करते हुए कहा कि उसने एक वीडियो शेयर किया था जिससे हिंसा की ये आग भड़की. इसके बाद भी वह खुला घूम रहा है. बता दें, मोनू मानेसर को नूंह में भड़की हिंसा के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. उसका एक कथित वीडियो सामने आया था जिसमें वह हिंदू समुदाय के लोगों से जिले के मंदिरों में जुटने की अपील कर रहा था. इसके बाद यहां भगवा यात्रा निकाली गई थी. हालांकि हरियाणा सरकार ने इस तरह के किसी भी वीडियो को लेकर इनकार कर दिया है. होम मिनिस्टर अनिल विज ने इन सभी बातों को गलत करार दिया है.

हर संभव सहायता प्रदान करेंगे- CM

एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए सीएम खट्टर ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया। कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं। नूंह जिले में भारी पुलिस तैनात की गई है।” आसपास के इलाके. नूंह में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है. करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है “दो पुलिस अधिकारियों सहित कई लोगों की जान गई है। हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।”

 

Advertisement