नई दिल्लीः यूपी और राजस्थान के बाद अब हरियाणा में भी पेपर लीक का खुलासा हुआ है। बता दें कि हरियाणा के नूंह में 10वीं के एग्जाम के दौरान एक निजी स्कूल में छापेमारी की गई। जिसके बाद स्कूल के संचालक और शिक्षकों को खुलेआम नकल कराते पकड़ा गया। छापेमारी के बाद आरोपियों पर 33 केस दर्ज किए गए और 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ की स्कूल के ही टीचर दसवीं के बोर्ड एग्ज़ाम में पेपर लीक कर रहे थे।
छापेमारी के दौरान स्कूल के कई टीचर बच्चों को खुलेआम नकल कराते पकड़े हैं। बता दें कि शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने उड़न दस्ते के साथ स्कूल में अचानक छापेमारी की। वहीं आरोपियों के मोबाइल फोन से लीक प्रश्न पत्र की तस्वीरें मिली हैं। पेपर लीक की घटना सामने आने के बाद परीक्षा सेंटर ही रद्द कर दिया गया और सभी कर्मचारियों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव अपनी टीम के साथ गुरुवार यानी 7 मार्च को नूंह जिले के परिक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस मामले में 15 लड़कों को हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि हरियाणा के तावडू के चंद्रावती स्कूल में पिछले मंगलवार को नकल का एक मामला सामने आया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। डॉ. वीपी यादव और उनकी टीम ने पिनगवां में निक्की मॉडल पब्लिक स्कूल पर छापेमारी की। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि खुद स्कूल संचालक और स्टाफ ने ही पेपर लीक किया था। वहीं परीक्षार्थियों को पेपर वितरित करने से पहले ही उसकी फोटो खींचकर पेपर वायरल कर दिया था। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर स्कूल के संचालक समेत टीचर्स को पिनगवां पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
चेकिंग के दौरान निक्की मॉडल पब्लिक स्कूल में काफी खामी पाई गई, जिसके बाद एग्जाम सेंटर ही रद्द कर दिया गया। गुरुवार यानी 7 मार्च को हुआ अंग्रेजी का पेपर भी रद्द कर दिया गया है। पिनगवां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने स्कूल में चेकिंग के दौरान नकल करते पकड़े गए टीचर्स को हमें सौंप दिया है। पुलिस अब उनके खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…