NEET UG 2024: नीट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने सेंटर सिटी वाइज ऑनलाइन रिजल्ट अपलोड कर दिया है। SC ने रिजल्ट अपलोड करने के लिए शनिवार 12 बजे तक की डेडलाइन दी थी। साथ ही CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने स्पष्ट कर दिया […]
NEET UG 2024: नीट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने सेंटर सिटी वाइज ऑनलाइन रिजल्ट अपलोड कर दिया है। SC ने रिजल्ट अपलोड करने के लिए शनिवार 12 बजे तक की डेडलाइन दी थी। साथ ही CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने स्पष्ट कर दिया था कि इस दौरान छात्रों की गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाये। बता दें कि नीट विवाद में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होने वाली है।
NEET UG परीक्षा विवाद मामले में याचिककर्ता धीरज सिंह ने कोर्ट में कहा था कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हुआ था, इसमें कोई संदेह नहीं है। पेपर लीक कहां तक हुआ था, कुछ केंद्र पर ही हुआ या फिर कई जगह? ये सब जानने के लिए जरुरी है कि NTA द्वारा पूरा रिजल्ट जारी किया जाये। इससे संपूर्ण डेटा का विश्लेषण हो पायेगा। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने NTA को आदेश जारी किया था।
बता दें कि इस साल 5 मई को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन हुआ था। परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए थे। नीट के नतीजे आने के बाद मामला तब सामने आया जब 67 स्टूडेंट्स टॉपर बने। साथ ही एनटीए ने कहा कि जिन 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स मिले हैं, उसे वापस लिए जाएंगे। 11 जून को सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी परीक्षा का फिर से आयोजन हो इसे लेकर याचिका दायर हुई थी। नीट से जुड़े विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में बहस चल रही है, अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।
पीएम मोदी के X पर 100 मिलियन फॉलोअर होने पर एलन मस्क ने दी बधाई, बोले-वर्ल्ड लीडर…