NTA UGC NET Final Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए की तरफ से यूजीसी नेट की परीक्षा 20 और 26 जून 2019 को आयोजित कराई गई थी. परीक्षा में 9.42 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
नई दिल्ली. NTA UGC NET Final Answer Key Released: एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा 2019 की फाइनल आंसर की का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी ने नेट परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिेए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की तरफ से यूजीसी नेट की परीक्षा 20 और 26 जून 2019 को आयोजित कराई गई थी. परीक्षा में 9.42 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा 2019 से जुड़ी हर जानकारी हासिल करने के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. जल्द ही यूजीसी नेट 2019 का अंतिम रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=Xmnjg1qM878
NTA UGC NET Final Answer Key ऐसे करें डाउनलोड
यूजीसी नेट परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार का 40 फीसदी नंबर पाना जरूरी है. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 35 फीसदी नंबर लाने पर ही क्वालीफाई माना जाएगा. नई पॉलिसी के मुताबिक 6 फीसदी उम्मीदवारों को ही क्वालीफाई घोषित किया जाएगा. एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित होगा. जेआरएफ के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से रिसर्च करने के लिए फंड दिया जाएगा. वहीं नेट के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार लेक्चरर की जॉब के लिए योग्य होंगे.