नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए डेट और सब्जेक्ट-वाइज शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in या www.ntanet.nic.in पर जाकर परीक्षा के शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एनटीए असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जूनियर रिसर्च फैलोशिप UGC-NET 02 से 06 दिसंबर 2019 के बीच आयोजित करेगा. परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
नेट की परीक्षा के लिए कुल 10,348,872 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किराया है. नेट की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट है. इससे पहले एनटीए ने नेट का एडमिट कार्ड जारी किया था. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in या www.ntanet.nic.in पर जाकर परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी.
एनटीए ने पिछले साल यूजीसी नेट के तहत सभी विषयों के लिए परीक्षा के सिलेबस में बदलाव किया था. जिसका पालन इस साल भी किया जाएगा. संशोधित और विस्तृत पाठ्यक्रम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in पर उपलब्ध है.
पिछले साल तक परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाती थी- पेपर I और पेपर II, जिसके बीच में उम्मीदवारों को कुछ दिनों का समय दिया जाता था. लेकिन इस साल एनटीए ने एक ही बार में दोनों पेपर आयोजित करने का फैसला लिया है. जैसे ही पेपर- I के लिए आवंटित समय समाप्त होगा, पेपर- II शुरू हो जाएगा. इससे पहले कहा गया था कि परीक्षा साल में केवल एक बार आयोजित की जाएगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया. आपको बता दें कि कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) 2019 को रद्द कर दिया है.
Also Read, ये भी पढ़ें- SSC CHSL 2019 Notification: एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन 3 दिसंबर को होगा जारी @ ssc.nic.in
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…