नई दिल्ली. UGC NET 2018 final answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2018 परीक्षा की फाइल आंसर की जारी कर दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर यूजीसी नेट दिसंबर 2018 का फाइनल आंसर की जारी किया है. जिन प्रतिभागियों ने भी जूनियर रिसर्च फेलो और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में भागीदारी की थी, वो एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2018 फाइनल आंसर की को देख सकते हैं. गौरतलब हो कि यूजीसी नेट दिसंबर 2018 का रिजल्ट पांच जनवरी को जारी किया गया था.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पांच जनवरी को यूजीसी नेट 2018 का रिजल्ट जारी किया गया था. रिजल्ट से पहले यूजीसी नेट दिसंबर 2018 परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी. एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2018 आंसर की जारी करने के साथ ही आवेदकों को ऑब्जेक्शन करने का विकल्प दिया गया था. कुछ प्रश्नों पर आवेदकों ने आपत्ति जताई थी. जिसका मुल्यांकन करने के बाद बुधवार को एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2018 फाइनल आंसर की जारी की गई. फाइनल आंसर की इस साल पास हुए परीक्षार्थियों के साथ-साथ अगले साल इस परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों के लिए महत्त्वपूर्ण माना जाता है. इससे एनटीए यूजीसी नेट की तैयारी करने वाले आवेदकों को पिछले पेपर के सवाल के सही जवाब मिल जाता है.
ऐसे डाउनलोड करें एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2018 का फाइनल आंसर की ( UGC NET 2018 final answer key)
1. आवेदक सबसे पहले एनटीए नेट की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर ही यूजीसी नेट की फाइनल आंसर (UGC NET 2018 final answer key) की लिंक दी गई है.
3. UGC NET 2018 final answer key पर क्लिक करें.
4. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. जहां अपना रॉल नंबर अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें.
5. इसके बाद आपके विषय की आंसर की स्क्रीन पर दिखेगी.
6. जिसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…