NTA NEET UG 2020: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एंट्रेंस एग्जाम 3 मई को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा से पहले विभाग ने ऑल इंडिया कोटे के तहत एडमिशन को लेकर पूरा डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
नई दिल्ली. NTA NEET UG 2020: एनटीए (NTA) की तरफ से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म किसी भी राज्य का अभ्यर्थी भर सकता है अगर वो 12वीं बायोलॉजी विषय से पास या फिर फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाला है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एंट्रेंस एग्जाम हर वर्ष भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एंट्रेंस एग्जाम के लिए जारी नोटिफिकेशन की मानें तो जम्मू-कश्मीर राज्य से आने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा. क्योंकि काउंसलिंग ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित की जाएगी. हालांकि अभ्यर्थियों को राज्य में 15 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए उन्हें संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी पेश करना होगा.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एंट्रेंस एग्जाम ऑफ-लाइन मोड में 3 मई को आयोजित किया जाएगा. पेपर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. अगर कोई भी अभ्यर्थी इस दिन नहीं पहुंचता है तो विभाग द्वारा उसका अलग से एंट्रेंस एग्जाम नहीं आयोजित किया जाएगा.
नीट एंट्रेंस एग्जाम ऑल इंडिय कोटा डिटेल्स पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भरे गये जाएंगे. हालांकि अभ्यर्थी 1 जनवरी 2020 तक फीस जमा कर सकते हैं. जबकि विभाग द्वारा फॉर्मों में करेक्शन के लिए विंडो 15 जनवरी से 31 जनवरी तक ओपन की जाएगी.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020 एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 जून को जारी किया जाएगा. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. हालांकि विभाग द्वारा काउंसलिंग के लिए डेट अभी विभाग द्वारा नहीं जारी की गई है.