Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NTA ICAR AIEE UG PG Admit Card 2019: एनटीए आईसीएआर एआईईई यूजी, पीजी एडमिट कार्ड 2019 आज होगा जारी, www.ntaicar.nic.in पर करें चेक

NTA ICAR AIEE UG PG Admit Card 2019: एनटीए आईसीएआर एआईईई यूजी, पीजी एडमिट कार्ड 2019 आज होगा जारी, www.ntaicar.nic.in पर करें चेक

NTA ICAR AIEE UG, PG Admit Card 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ICAR AIEE UG, PG Admit Card 2019 को आज जारी करने का ऐलान किया है. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ntaicar.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीटी आधारित ICAR AIEE एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न पूंछे जाएंगे. ICAR AIEE एग्जाम 1 जुलाई 2019 को होगा.

Advertisement
NTA ICAR AIEE UG, PG Admit Card 2019
  • June 12, 2019 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NTA ICAR AIEE UG, PG Admit Card 2019: सभी की निगाहें इस वक्त NEET Result 2019 पर लगी हुई हैं. जो अब से थोड़ी देर में कभी भी जारी हो सकता है. इन सबके बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने आल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम(AIEE) का एडमिट कार्ड जारी करने का ऐलान किया है. AIEE एग्जाम एग्रीकल्चर और उससे जुड़े क्षेत्रों के यूजी पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित कराया जाता है. सभी उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.ntaicar.nic.in पर जाकर अपनी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इस बार पहली बार हो रहा है जब एनटीए ऑल इंडिया एंट्रेंस इग्जाम यूजी पीजी आयोजित करवा रहा है. ICAR AIEE एग्जाम 1 जुलाई 2019 को होगा. वहीं इसका रिजल्ट 17 जुलाई 2019 को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद यूजी पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की शुरुआत होगी. अधिक जानकारी के लिए आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.ntaicar.nic.in का रुख कर सकते है.

NTA ICAR AIEE UG, PG Admit Card 2019 को ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.ntaicar.nic.in पर जाएंगे.
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे क्लिक ऑन एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक ऑन एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपेन होगा.
  • नए पेज पर दिख रहे बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉग इन करें.
  • लॉग इन करते ही एडमिट कार्ड दिखने लगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

कुछ इस तरह होगा ICAR AIEE एग्जाम

ICAR AIEE एग्जाम बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट को हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा. एंट्रेंस एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. आपने आवेदन करते समय जिस भाषा का चुनाव किया होगा. उसी भाषा में आपको अपना एग्जाम देना होगा.

ICAR AIEE एग्जाम में होगी निगेटिव मार्किंग

आपकों बता दें कि इस परीक्षा में हर प्रश्न के सही जवाब पर उम्मीदवार को 4 नंबर मिलेंगे, जबकि हर गलत जवाब पर एक नंबर काट लिया जाएगा. काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित कोर्स में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और राज्य और केंद्र विश्वविद्यालयों में एडमिशन दिया जाएगा.

GSSSB Recruitment 2019: गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड क्लर्क, ऑफिस असिस्टेंट पदों पर बंपर वैकेंसी, www.ojas.gujarat.gov.in पर जानें पूरी डिटेल्स

AIIMS MBBS Result 2019: कैसे कैलकुलेट करें एम्स एमबीबीएस 2019 परीक्षा अंक, aiimsexam.org पर देखें परिणाम और कट ऑफ

Tags

Advertisement