Inkhabar logo
Google News
UGC-NET 2024 : NTA ने घोषित की नई परीक्षा तारीख, बदल जाएगा ये फॉर्मेट, जानें कब होगी परीक्षा

UGC-NET 2024 : NTA ने घोषित की नई परीक्षा तारीख, बदल जाएगा ये फॉर्मेट, जानें कब होगी परीक्षा

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA द्वारा यूजीसी नेट की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। यहां आप बदली हुई परीक्षा तिथि जान सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार देर रात यूजीसी-नेट 2024 की नई तारीख की घोषणा कर दी है। यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। संयुक्त CSIR यूजीसी नेट की स्थगित परीक्षा 25 से 27 जुलाई के बीच सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है.

जुलाई में होने वाला था एग्जाम

जुलाई में होने वाला यूजीसी नेट का यह पेपर कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जबकि 18 जून को रद्द किया गया पेपर ऑफलाइन मोड में था। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में प्रवेश के लिए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) स्थगित कर दिया गया, यह परीक्षा अब 10 जुलाई को केवल सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने अगले दिन परीक्षा रद्द कर दी

NTA ने ‘आगामी परीक्षाओं के लिए NTA परीक्षा कैलेंडर’ से एक नोटिस जारी किया, जिसमें उम्मीदवारों को परीक्षा की नई तारीखों और मोड के बारे में सूचित किया गया। यूजीसी नेट जून 2024 चक्र, जो शुरू में पेन और पेपर मोड में आयोजित किया गया था, अब कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट फॉर्मेट में बदला जायेगा. इस महीने की शुरुआत में 18 जून को UGC-NET परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें सामने आने के बाद जांच की गई, जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने अगले दिन परीक्षा रद्द कर दी।

Also read…

मैच के दौरान लड़के ने की अपने रिश्ते की बात, मिला मजेदार जवाब, फोटो हुई वायरल

 

Tags

exam new dateformat will changeinkhabarnew datesNTANTA announcedtoday inkhabar newsugc netUgc net 2024
विज्ञापन