NSUI President Fairoz Khan Resigns: यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद एनएसयूआई अध्यक्ष फिरोज खान ने पद से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
नई दिल्ली. NSUI President Fairoz Khan Resigns: यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन अॉफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले खान ने सोमवार को इस्तीफा सौंपा था. कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ने एनएसयूआई अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद पार्टी ने तीन सदस्ययी समिति का गठन किया था. छत्तीसगढ़ के भिलाई से कांग्रेस की कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है.
सूत्रों के मुताबिक महिला ने फिरोज की पार्टी के बड़े नेताओं से शिकायत की थी. जानकारी के मुताबिक पिछले महीने कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित हुए कांग्रेस अधिवेशन में महिला कार्यकर्ता भी मौजूद थी. अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर फिरोज खान ने कहा, मैं अब भी उस बात पर कायम हूं कि आरोप झूठे हैं और मैं इस मामले को अदालत के सामने उठाऊंगा. मैंने पार्टी की इमेज के लिए पद से इस्तीफा दिया है.
My letter to @RahulGandhi urging him to take action on NSUI Prez Fairoz Khan and explain the sloppy handling of complain against Chirag Patnaik. @INCIndia your #MeToo pic.twitter.com/xHVFg0qNix
— Gunja (@GeeKayTalks) October 10, 2018
बता दें कि पिछले दिनों फिरोज खान के खिलाफ गुंजा कपूर ने राहुल गांधी को एक खुला खत लिखा था, जिसमें फिरोज खान और सोशल मीडिया टीम के सदस्य चिराग पटनायक के खिलाफ कुछ महिलाओं ने शोषण के आरोप लगाए थे. इस बारे में कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की हेड दिव्या स्पंदना को भी जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. फिरोज खान पर आरोप जून में लगाए गए थे, लेकिन उन्होंने 4 महीने के बाद पद से इस्तीफा दिया है. गौरतलब है कि #MeToo कैंपेन के तहत कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ आरोप लगाए हैं. इसमें विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर, लेखकर चेतन भगत, निर्देशक सुभाष घई, बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी, निर्देशक विकास बहल, एक्टर नाना पाटेकर और आलोक नाथ का नाम आ चुका है.