नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने सोमवार सुबह दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन पर विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन को ब्लॉक कर दिया. इन छात्रों में ज्यादातर कांग्रेस की छात्र इकाई नैशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ता थे और वे छात्रों के लिए मेट्रो पास की मांग कर रहे थे. इन छात्रों का कहना था कि हाल के दिनों में मेट्रो के किराये काफी बढ़ गए हैं और यह छात्रों के लिए काफी ज्यादा है, इसलिए दिल्ली मेट्रो स्टूडेंट्स के लिए मेट्रो कंसेशन पास जारी करे, जिससे इन लोगों को राहत मिले.
मालूम हो कि विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित है और यहां दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी प्रमुख कॉलेज हैं. यह पूरा इलाका छात्रों से भरा पड़ा है. एनएसयूआई कार्यकर्ता मेट्रो के अंदर घुस गए और अपनी मांग के साथ नारे बाजी करते हुए प्लैटफॉर्म तक पहुंच गए. एनएसयूआई कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. चूंकि सुबह के वक्त एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने येलो लाइन को ब्लॉक किया था, इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, नहीं तो ऑफिस समय अगर यह वाकया होता तो लोगों को काफी दिक्कतें होतीं.
बाद में मेट्रो अथॉरिटी ने बयान जारी कर बताया कि स्थिति अब सामान्य हो गई है और यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हुई. मालूम हो कि येलो लाइन काफी ट्रैफिक वाली लाइन है. यह उत्तरी दिल्ली स्थित समयपुर बादली से चलती है और गुरुग्राम स्थित हुडा सिटी सेंटर तक जाती है. दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र इससे पहले भी मेट्रो किराया घटाने की मांग करते रहे हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…