NSUI Block Delhi Metro Train: स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली मेट्रो में रियायती किराया की मांग को लेकर एनएसयूआई ने रोकी विश्वविद्यालय स्टेशन पर ट्रेन

NSUI Block Delhi Metro Train: सोमवार सुबह कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए मेट्रो पास यानी रियायती किराया की मांग करते हुए दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन को विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास ट्रेन रोक दी और ट्रैक को ब्लॉक कर दिया. स्टूडेंट्स हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए थे और प्लैटफॉर्म तक पहुंच गए थे. बाद में स्थिति सामान्य हो गई.

Advertisement
NSUI Block Delhi Metro Train: स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली मेट्रो में रियायती किराया की मांग को लेकर एनएसयूआई ने रोकी विश्वविद्यालय स्टेशन पर ट्रेन

Aanchal Pandey

  • March 4, 2019 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने सोमवार सुबह दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन पर विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन को ब्लॉक कर दिया. इन छात्रों में ज्यादातर कांग्रेस की छात्र इकाई नैशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ता थे और वे छात्रों के लिए मेट्रो पास की मांग कर रहे थे. इन छात्रों का कहना था कि हाल के दिनों में मेट्रो के किराये काफी बढ़ गए हैं और यह छात्रों के लिए काफी ज्यादा है, इसलिए दिल्ली मेट्रो स्टूडेंट्स के लिए मेट्रो कंसेशन पास जारी करे, जिससे इन लोगों को राहत मिले.

मालूम हो कि विश्व विद्यालय मेट्रो स्टेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित है और यहां दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी प्रमुख कॉलेज हैं. यह पूरा इलाका छात्रों से भरा पड़ा है. एनएसयूआई कार्यकर्ता मेट्रो के अंदर घुस गए और अपनी मांग के साथ नारे बाजी करते हुए प्लैटफॉर्म तक पहुंच गए. एनएसयूआई कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. चूंकि सुबह के वक्त एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने येलो लाइन को ब्लॉक किया था, इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, नहीं तो ऑफिस समय अगर यह वाकया होता तो लोगों को काफी दिक्कतें होतीं.

बाद में मेट्रो अथॉरिटी ने बयान जारी कर बताया कि स्थिति अब सामान्य हो गई है और यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हुई. मालूम हो कि येलो लाइन काफी ट्रैफिक वाली लाइन है. यह उत्तरी दिल्ली स्थित समयपुर बादली से चलती है और गुरुग्राम स्थित हुडा सिटी सेंटर तक जाती है. दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र इससे पहले भी मेट्रो किराया घटाने की मांग करते रहे हैं.

Raw Trailer Celebs Social Media Reaction: जॉन अब्राहम की फिल्म रॉ के दमदार ट्रेलर ने जीता बॉलीवुड सितारों से लेकर आम जनता का दिल

RRB Group D Pay Scale 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगी इतनी सैलरी, जानें वेतनमान और अन्य डिटेल्स

Tags

Advertisement