NSC members Resign: 2017-18 की रोजगार और बेरोजगारी रिपोर्ट पर दो नेशनल स्टैटिस्टिकल कमीशन के अधिकारियों ने नरेंद्र मोदी सरकार पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में एनएससी के चेयरमैन पी सी मोहनन भी शामिल हैं. उन्होंन सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था.
नई दिल्ली. वर्ष 2017-18 के लिए रोजगार और बेरोजगारी पर एनएसएसओ, नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गनाइजेशन की पहली वार्षिक रिपोर्ट को रोकने के खिलाफ विरोध करते हुए राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग, एनएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया. उनके साथ एक और अधिकारि ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस सरकार में एनएसएसओ की ये पहली रिपोर्ट आनी थी जिससे पता चलता की नोटबंदी के दौरान नौकरियों का कितना नुकसान हुआ. बता दें कि एनएससी 2006 में गठित की गई संस्था है जो देश की सांख्यिकीय प्रणालियों के कामकाज की निगरानी और समीक्षा करती है. तीन साल पहले एनएससी के खिलाफ नीती आयोग ने कुछ बातें कही थीं. ये जीडीपी बैक सीरीज डेटा को अंतिम रूप देने पर कही गई थीं.