जम्मू कश्मीर.NSA Ajit Doval In Kashmir: जम्मू कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाली धारा 370 के हटने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शोपिया पहुंचे हुए हैं. शोपियां में अजीत डोभाल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. साथ ही लोगों के साथ खाना भी खाया. अजीत डोभाल का कश्मीरियों के साथ खाना खाते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में डोभाल स्थानीय लोगों के साथ खाना खाते और बातचीत कर दिख रहे हैं.
धारा 370 हटने के बाद शोपिया पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. शोपिया में स्थानीय लोगों के साथ खाना खाने के बाद वह वहां के पुलिस अधिकारियों से भी मिले. डोभाल के साथ जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद रहे.
पुलिस अधिकारियों से मुलाकात के बाद अजीत डोभाल ने सुरक्षा बलों के जवानों से भी मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानाकारी ली. धारा 370 हटने के बाद अजीत डोभाल की यह पहली जम्मू कश्मीर यात्रा है. डोभाल की यात्रा से पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली थी. राज्यपाल ने संबंधित जिलों के पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिया था कि अपने क्षेत्र के लोगों की पूरी मदद की जाए.
इससे पहले सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर 1 घंटे तक चली सीसीएस की बैठक में जम्मू कश्मीर के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गई थी. इस उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे. शोपिया जिला आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है. ऐसे में एनएसए अजीत डोभाल का धारा 370 हटने के बाद वहां के स्थानीय लोगों के साथ खाना खाना अच्छे संदेश देता है.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…