Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मेघालय में NPP- BJP गठबंधन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कोनराड संगमा होंगे नए सीएम

मेघालय में NPP- BJP गठबंधन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कोनराड संगमा होंगे नए सीएम

भाजपा और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का साथ पा चुकी एनपीपी ने 34 विधायकों का समर्थन पेश किया है. ऐसे में अगली सरकार एनपीपी की होगी और पार्टी चीफ कोनराड संगमा को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

Advertisement
मेघालय
  • March 4, 2018 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

शिलांग. हाल ही में आए तीन राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद मेघालय में किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने की स्थिति में सरकार बनाने को लेकर उठापटक जारी थी. वहीं बीजेपी और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का साथ पा चुकी एनपीपी ने 34 विधायकों का समर्थन पेश किया है. जिसके बाद से खबर है कि अगली सरकार एनपीपी की होगी. साथ ही अगला मुख्यमंत्री पार्टी चीफ कोनराड संगमा को बनाया जाएगा. कोनराड संगमा के 6 मार्च को शपथ लेने की उम्मीद है. इससे पहले हाल ही में कांग्रेस ने सरकार बनाने के दावा किया था. जबकि रविवार शाम को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के नेता गवर्नर गंगा प्रसाद से मिलने पहुंचे थे.

यूडीपी नेता दोनकुपर रॉय ने कहा है कि ‘एनपीपी नेता कोनराड संगमा ही मेघालय के सीएम बनेंगे. हम कांग्रेस के साथ काम नहीं कर सकते. हम राज्य में स्थिर सरकार चाहते हैं. इसलिए हम एनपीपी और बीजेपी की सरकार को सपोर्ट कर रहे हैं.’ बता दें कि मेघालय में कुल 60 सीटें हैं. चुनाव 59 पर हुए हैं. एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से वोट नहीं डाले जा सके. बहुमत के लिए 30 विधायक की जरूरत थी और एनपीपी ने 34 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.

बताते चलें कि राज्य में चुनाव के पहले बीजेपी ने किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं किया था और वह अकेले ही मैदान में उतरी थी. बीजेपी ने पूर्वोत्तर में नॉर्थईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA) बनाया था। इसमें असम गण परिषद, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), मणिपुर पीपुल्स पार्टी, नगा पीपुल्स फ्रंट, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, मिजो नेशनल फ्रंट, इंडीजिनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्रिपुरा, मणिपुर डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट और गणशक्ति पार्टी शामिल हैं.

मेघालय: कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल को सौंपा लैटर

त्रिपुरा में जीत से उत्साहित केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बताया- नॉन सीरियस अध्यक्ष

भगवामय हुआ नॉर्थ-ईस्ट, त्रिपुरा में जीत के साथ ही 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार

 

Tags

Advertisement