Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NPCIL Recruitment Alert 2019: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एनपीसीआईएल में ग्रुप बी और ग्रुप सी के 68 पोस्ट पर भर्ती, npcilcareers.co.in पर करना होगा आवेदन

NPCIL Recruitment Alert 2019: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एनपीसीआईएल में ग्रुप बी और ग्रुप सी के 68 पोस्ट पर भर्ती, npcilcareers.co.in पर करना होगा आवेदन

NPCIL Recruitment Alert 2019: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एनपीसीआईएल में ग्रुप बी और ग्रुप सी के 68 पोस्ट पर भर्ती निकली है. भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं. एनपीसीआईएल ने स्टीपेंडरी ट्रेनी / वैज्ञानिक सहायक पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे npcilcareers.co.in पर जाकर कर सकते हैं. जानें आवेदन प्रक्रिया.

Advertisement
NPCIL Recruitment Alert 2019
  • June 27, 2019 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, एनपीसीआईएल ने स्टीपेंडरी ट्रेनी / वैज्ञानिक सहायक पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2019 तक है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 68 पद भरे जाएंगे.

एनपीसीआईएल स्टीपेंडरी ट्रेनी / वैज्ञानिक सहायक भर्ती के लिए जरूरी तारीख

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 27 जून 2019
आवेदन की अंतिम तिथि: 11 जुलाई 2019

एनपीसीआईएल स्टीपेंडरी ट्रेनी / वैज्ञानिक सहायक भर्ती के लिए रिक्ति विवरण

पद का नाम- स्टीपेंडरी ट्रेनी / तकनीशियन बी
पद संख्या- 42 पद
पद का नाम- स्टीपेंडरी ट्रेनी / वैज्ञानिक सहायक बी
पद संख्या- 25 पद
पद का नाम- वैज्ञानिक सहायक सी
पद संख्या- 1 पद

एनपीसीआईएल स्टीपेंडरी ट्रेनी / वैज्ञानिक सहायक भर्ती के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं.

आयु सीमा:
एनपीसीआईएल स्टीपेंडरी ट्रेनी / वैज्ञानिक तकनीशियन बी: उम्मीदवार की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
एनपीसीआईएल स्टीपेंडरी ट्रेनी / वैज्ञानिक सहायक बी: उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वैज्ञानिक सहायक सी: उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए.

एनपीसीआईएल स्टीपेंडरी ट्रेनी / वैज्ञानिक सहायक भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

एनपीसीआईएल स्टीपेंडरी ट्रेनी / वैज्ञानिक तकनीशियन बी: चयन प्रक्रिया में तीन चरणों में परीक्षण शामिल हैं. स्टेज 1 और 2 को लिखित परीक्षा और स्टेज 3 को ट्रेड / स्किल टेस्ट किया जाएगा. गलत उत्तरों के लिए लिखित परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा.
एनपीसीआईएल स्टीपेंडरी ट्रेनी / वैज्ञानिक सहायक बी: चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा. इसमें दो भाग होंगे जिनमें 200 प्रश्न होंगे, जिनमें से भाग 1 में 100 प्रश्न होंगे. इसमें अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और क्वांटिटेटिव अप्टिट्यूड के प्रश्न होंगे और भाग 2 में 100 प्रश्न भी संबंधित विषयों से होंगे.
वैज्ञानिक सहायक सी: चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार पर आधारित होगा.

UPSSSC recruitment 2019: यूपीएसएसएससी में 1186 जूनियर सहायक पदों पर वैकेंसी, जानें upsssc.gov.in पर आवेदन करने की प्रक्रिया

Varanasi MGKVP 2019 Entrance Results Declared: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एमजीकेवीपी एंट्रेंस रिजल्ट जारी, www.mgkvp.ac.in पर करें चेक

Tags

Advertisement