Advertisement

अब Telegram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे? कंपनी लॉन्च करने वाली है सब्सक्रिप्शन प्लान

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के दौर में आए दिन कई ऐसे ऐप्स बन रहे हैं, जो लोगों को चैटिंग, शेयरिंग, वीडियो कालिंग की सुविधा प्रदान करा रहे है. एक दूसरे से बात करने के लिए भारत में कई ऐसे प्रचलित ऐप्स है जिसमें एक्टिव यूजर्स की संख्या लाखो में हैं. इन्हीं में से एक है […]

Advertisement
अब Telegram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे? कंपनी लॉन्च करने वाली है सब्सक्रिप्शन प्लान
  • June 12, 2022 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के दौर में आए दिन कई ऐसे ऐप्स बन रहे हैं, जो लोगों को चैटिंग, शेयरिंग, वीडियो कालिंग की सुविधा प्रदान करा रहे है. एक दूसरे से बात करने के लिए भारत में कई ऐसे प्रचलित ऐप्स है जिसमें एक्टिव यूजर्स की संख्या लाखो में हैं. इन्हीं में से एक है टेलीग्राम। टेलीग्राम को आमतौर पर फाइल्स शेयरिंग और चैटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अब खबर है कि कंपनी जल्द सब्सक्रिप्शन प्लान लाने वाली है. इस बात की जानकारी Telegram के CEO Pavel Durov ने दी है. ख़बरों के मुताबिक, Telegram Premium को इस महीने ही लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही टेलीग्राम के सीईओ ने बताया कि इस ऐप्स को प्राइमरली यूजर्स फंड करते हैं ना की एडवरटाइजर्स.

इसके तहत यूजर्स को अब जून या जुलाई से कुछ फीचर्स के लिए पे करना होगा. हांलाकि इसमें अच्छी बात ये है कि Telegram पर अभी से मौजूद फीचर्स के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। कंपनी केवल नए फीचर्स के लिए चार्ज किया जाएगा. टेलीग्राम के CEO Pavel Durov ने Telegram Premium प्लान पर बातचीत करते हुए कहा कि इस पर काफी सोचने के बाद ये डिसाइड किया गया है कि डिमांडिंग फैन्स को ज्यादा देने के लिए पेड ऑप्शन का आना जरूरी है. इस वजह से कंपनी इस महीने के अंत तक Telegram Premium को पेश करेगी।

पेड वर्जन में यूजर्स एडिशनल फीचर्स, स्पीड और रिसोर्स का यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही यूजर्स Telegram को सपोर्ट भी कर सकते हैं और नए फीचर की लिस्ट सबसे पहले शेयर करने वाले क्लब को ज्वॉइन कर सकते हैं. Pavel Durov ने कहा कि अगर कंपनी सभी लिमिट को सभी के लिए हटा देती है तो टेलीग्राम के सर्वर और ट्रैफिक कॉस्ट को मैनेज नहीं किया जा सकता था. इसलिए कंपनी ने लिमिट को बढ़ाने के लिए पेड ऑप्शन को चुना है. उन्होंने कहा कि वैसे यूजर्स जिन्होंने Telegram Premium सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है उन्हें भी कुछ फीचर्स का एक्सेस दिया जाएगा.

पेड फीचर में ये फायदे-

यूजर्स एक्स्ट्रा लार्ज डॉक्यूमेंट भेज पाएंगे
मीडिया और स्टिकर्स को देख पाएंगे जो Premium यूजर ने भेजा है

यह भी पढ़े;

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement