नई दिल्ली, अगर आप भी भारतीय रेलवे में सफर करते हैं और आपको रेलवे में सफर करना पसंद है तो ये खबर आपके लिए ही है. कई बार, यात्रियों को सोते वक्त ये चिंता सताती है कि कहीं ऐसा न हो कि वो सोते रह जाएं और उनका स्टेशन छूट जाए, लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है.
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक दिलचस्प और बेहद उपयोगी सुविधा लेकर आई है, यात्रियों को अपने गंतव्य स्टेशन आने पर ये सुविधा दी जाएगी. यह सुविधा अकेले यात्रा करने वालों के लिए फायदेमंद होगी. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको डेस्टिनेशन अलर्ट सेट करना होगा. इससे जब भी आपको गंतव्य स्टेशन आएगा आपको उठा दिया जाएगा.
1. सबसे पहले अपने फोन पर डायलर खोलें.
2. 139 डायल करें और कस्टमर केयर असिस्टेंट द्वारा दिए गए विकल्पों को ध्यान से सुनें.
3. अब, अपनी पसंदीदा भाषा चुनें, मसलन हिंदी, अंग्रेजी या अन्य कोई भाषा.
4. अगला, 2 बटन दबाएं.
5. अब वेक-अप अलार्म या डेस्टिनेशन अलर्ट सेट करने के लिए 7 दबाएं.
6. अब, आप चुन सकते हैं कि आप डेस्टिनेशन अलर्ट सेट करना चाहते हैं या फिर आप वेक अप अलर्ट सेट करना चाहते हैं. डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए 2 दबाएं या वेक-अप कॉल प्राप्त करें. (डेस्टिनेशन अलर्ट आपको एक मैसेज भेजेगा, जबकि एक वेक-अप कॉल में आपको डेस्टिनेशन के आने के बारे में सूचना देने के लिए सीधे कॉल किया जाएगा.)
7. एक बार जब आप संबंधित नंबरों को दबाकर कोई भी विकल्प सेट कर लेते हैं, तो आपको अपना 10 अंकों का पीएनआर (PNR) नंबर दर्ज करना होगा और कंफर्म करने के लिए 1 दबाना होगा, इसके बाद आपका डेस्टिनेशन अलर्ट सेट हो जाएगा.
रेलवे की इस सुविधा से आप अकेले ट्रेन में बेधड़क यात्रा कर सकते हैं और यात्रा के दौरान बिना स्टेशन छूटने की चिंता के सो भी सकते हैं.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…